आदित्य बिड़ला कैपिटल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: November 1, 2021 22:58 IST2021-11-01T22:58:21+5:302021-11-01T22:58:21+5:30

Aditya Birla Capital's net profit up 43 percent in Q2 | आदित्य बिड़ला कैपिटल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़ा

आदित्य बिड़ला कैपिटल का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, एक नवंबर आदित्य बिड़ला कैपिटल का एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़कर 377 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का किसी तिमाही में अबतक का सर्वाधिक लाभ है। इसका कारण कंपनी के व्यापार के सभी खंडों में मजबूत वृद्धि है।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 264 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।

आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कर के बाद एकीकृत लाभ सालाना आधार पर 43 प्रतिशत बढ़कर 377 करोड़ रुपये हो गया। यह कंपनी द्वारा अब तक सर्वाधिक तिमाही लाभ है।

वित्तवर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान कंपनी की एकीकृत आय 22 प्रतिशत बढ़कर 5,961 करोड़ रुपयेरही, जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 4,885 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditya Birla Capital's net profit up 43 percent in Q2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे