आदि गोदरेज का बड़ा फैसला, गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन से दिया इस्तीफा, भाई नादिर संभालेंगे कमान

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 13, 2021 16:07 IST2021-08-13T16:05:58+5:302021-08-13T16:07:06+5:30

नादिर गोदरेज जो वर्तमान में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

Adi Godrej to step down as Chairman of Godrej Industries Nadir Godrej to take over | आदि गोदरेज का बड़ा फैसला, गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन से दिया इस्तीफा, भाई नादिर संभालेंगे कमान

आदि गोदरेज ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे सर्वश्रेष्ठ वर्ष हमारे आगे हैं और नादिर और हमारी टीम आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए तत्पर हैं।

Highlightsबोर्ड में बदलाव एक अक्टूबर से प्रभावी होंगे।  आदि गोदरेज ने कहा कि चार दशकों से अधिक समय से गोदरेज इंडस्ट्रीज की सेवा करना एक सौभाग्य की बात है।आदि गोदरेज ने कहा कि हमने मजबूत परिणाम दिए हैं और कंपनी को बदल दिया।

मुंबईः आदि गोदरेज ने गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जीआईएल) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। छोटे भाई नादिर गोदरेज अब कमान संभालेंगे। कंपनी ने 13 अगस्त को घोषणा की। कंपनी ने एक नियामक ने कहा कि नादिर गोदरेज जीआईएल के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम करना जारी रखेंगे।

नादिर गोदरेज जो वर्तमान में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे। बोर्ड में बदलाव एक अक्टूबर से प्रभावी होंगे। आदि गोदरेज ने कहा कि चार दशकों से अधिक समय से गोदरेज इंडस्ट्रीज की सेवा करना एक सौभाग्य की बात है।

आदि गोदरेज ने कहा कि हमने मजबूत परिणाम दिए हैं और कंपनी को बदल दिया। मैं समर्थन और मार्गदर्शन के लिए बोर्ड का आभारी हूं। हमारी टीम के सभी सदस्यों को जिनकी लगन, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने हमें सफलता दिलाई है और हमारे सभी ग्राहकों, व्यापार भागीदारों, शेयरधारकों, निवेशकों और समुदायों को उनकी निरंतर साझेदारी की।

आदि गोदरेज ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे सर्वश्रेष्ठ वर्ष हमारे आगे हैं और नादिर और हमारी टीम आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए तत्पर हैं। नादिर गोदरेज ने कहा कि नेतृत्व टीम आगे बढ़ने और लोगों और समुदायों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आदि गोदरेज एमआईटी में स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के पूर्व छात्र हैं, जहां से उन्होंने स्नातक और मास्टर डिग्री हासिल की। उद्योग में उनके योगदान के लिए उन्हें 2013 में पद्म भूषण और 2002 में राजीव गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Web Title: Adi Godrej to step down as Chairman of Godrej Industries Nadir Godrej to take over

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे