अदार पूनावाला पैनेसिया बायोटेक से बाहर हुये, अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची
By भाषा | Updated: May 17, 2021 22:14 IST2021-05-17T22:14:00+5:302021-05-17T22:14:00+5:30

अदार पूनावाला पैनेसिया बायोटेक से बाहर हुये, अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची
नयी दिल्ली, 17 मई सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार को पैनेसिया बोयोटेक में अपनी पूरी 5.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में किये गये सौदे के तहत 118 करोड़ रुपये में बेच दी।
इन शेयरों को एसआईआई ने खरीद लिया।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के एकमुश्त सौदे वाले आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला ने पैनेसिया के 31,57,034 शेयरों को 373.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेच दिया जिससे उन्हें कुल 118.02 करोड़ रुपये प्राप्त हुये।
इन शेयरों को इसी भाव पर एक अलग सौदे में एसआईआई ने खरीद लिया।
पैनेसिया के मार्च 2021 के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला और एसआईआई कंपनी में क्रमश: 5.15 प्रतिशत और 4.98 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सार्वजनिक शेयरधारक थे।
एक अन्य सौदे में शारदा माइन्स ने जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के 227.66 करोड़ रुपये मूलय के शेयरे बेचे। कंपनी के 52.74 लाख शेयरों को 431.62 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया।
सोमवार को जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड का शेयर मूल्य 4.65 प्रतिशत बढ़कर 436.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।