अडाणी पावर का तीसरी तिमाही में घाटा कम होकर 289 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:41 IST2021-02-04T17:41:01+5:302021-02-04T17:41:01+5:30

Adani Power's losses reduced to Rs 289 crore in third quarter | अडाणी पावर का तीसरी तिमाही में घाटा कम होकर 289 करोड़ रुपये रहा

अडाणी पावर का तीसरी तिमाही में घाटा कम होकर 289 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, चार फरवरी अडाणी पावर को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में 289 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। यह घाटा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले कम है। इसका कारण आय में वृद्धि है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की तीसरी तिमाही में उसे 703 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी की कुल आय 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 7,099.20 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,684.52 करोड़ रुपये थी।

अडाणी पावर का आलोच्य तिमाही में पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) यानी क्षमता का उपयोग 75 प्रतिशत रहा जबकि बिक्री 19.1 अरब यूनिट रही।

एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में अडाणी पावर और उसकी अनुषंगी इकाइयों का पीएलएफ 65 प्रतिशत रहा जबकि बिक्री 16.4 अरब यूनिट रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adani Power's losses reduced to Rs 289 crore in third quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे