लगभग 140 देशों ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर न्यूनतम कॉरपोरेट कर लगाने को लेकर समझौता किया
By भाषा | Updated: October 8, 2021 23:09 IST2021-10-08T23:09:56+5:302021-10-08T23:09:56+5:30

लगभग 140 देशों ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर न्यूनतम कॉरपोरेट कर लगाने को लेकर समझौता किया
लंदन, आठ अक्टूबर (एपी) दुनिया के लगभग 140 देशों ने शुक्रवार को बड़ी, बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर कराधान में व्यापक बदलाव के लिए एक अस्थायी समझौते पर सहमति जताई है। इसका मकसद उन्हें अपने मुनाफे को कर से बचाने की मुफीद जगह में छिपाने से रोका जा सके, जहां वे बहुत कम या कोई कर नहीं देते हैं।
इस समझौते के तहत बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 15 प्रतिशत न्यूनतम वैश्विक कॉरपोरेट कर लागू करने की बात कही गयी है।
माना जा रहा है कि इस समझौते के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दुनिया भर में सरकारें कोविड-19 महामारी के बाद राजस्व को बढ़ाना चाहती हैं।
समझौते की घोषणा पेरिस स्थित सहयोग और आर्थिक विकास संगठन (ओईसीडी) ने की। संगठन ने इस वार्ता की मेजबानी की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।