63rd SIAM Annual Convention: डीजल को अलविदा कहें..., कृपया बनाना बंद करें, नहीं तो हम कर इतना बढ़ा देंगे कि डीजल कार बेचना मुश्किल हो जाएगा, मंत्री गडकरी ने दी चेतावनी, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Published: September 12, 2023 01:09 PM2023-09-12T13:09:57+5:302023-09-12T13:13:59+5:30
GST Pollution Tax 63rd SIAM Annual Convention: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रदूषण के लिए अतिरिक्त 10% टैक्स लगाया जाएगा और उम्मीद है कि वह आज यह प्रस्ताव वित्त मंत्री को सौंप देंगे।

file photo
GST Pollution Tax 63rd SIAM Annual Convention: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटोमोबाइल कंपनियों पर सख्त टिप्पणी की। केंद्रीय मंत्री ने कार निर्माताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि टैक्स बढ़ने के बाद डीजल वाहनों को बेचना 'मुश्किल' हो जाएगा। जल्द ही डीजल को अलविदा कहें, नहीं तो हम इतना टैक्स बढ़ा देंगे कि आपके लिए इन वाहनों को बेचना मुश्किल हो जाएगा।
मंत्री ने कहा कि प्रदूषण के लिए अतिरिक्त 10% टैक्स लगाया जाएगा और उम्मीद है कि वह आज यह प्रस्ताव वित्त मंत्री को सौंप देंगे। इस कदम को डीजल वाहनों की संख्या को सीमित करने और बदले में भारतीय सड़कों पर अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत की सुविधा के रूप में देखा जा रहा है।
Addressing 63rd SIAM Annual Convention, New Delhi https://t.co/b3ZH3jGoln
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 12, 2023
गडकरी ने मंगलवार को कहा कि वह वायु प्रदूषण कम करने के लिए डीजल वाहनों और जेनसेट पर ‘‘प्रदूषण कर’’ के रूप में 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाने का अनुरोध करेंगे। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के 63वें वार्षिक सम्मेलन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि प्रदूषण का बढ़ता स्तर लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है।
Addressing the 63rd SIAM Annual Convention at New Delhi,
— NewsTAP (@newstapTweets) September 12, 2023
Union Transport Minister Nitin Gadkari said that the industry should look towards alternate fuel sources as diesel was a major source of pollution.
If not, he would be forced to ask the finance minister to impose a 10%… pic.twitter.com/WCM88UvYGd
गडकरी ने कहा, ‘‘ मैं आज शाम वित्त मंत्री को एक पत्र सौंपने जा रहा हूं जिसमें डीजल से चलने वाले वाहनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाए जाने की बात कहीं गई है।’’ देश में फिलहाल ज्यादातर वाणिज्य वाहन डीजल से चलते हैं। मारुति सुजुकी इंडिया और होंडा सहित विभिन्न कार निर्माताओं ने यात्री वाहन खंड में डीजल से चलने वाली कार का निर्माण पहले ही बंद कर दिया है।
#LeadStoryOnET | #NitinGadkari mulls more #tax on #diesel vehicles that fill Indian roads https://t.co/y1RdcSuztE
— Economic Times (@EconomicTimes) September 12, 2023
गडकरी ने कहा कि देश में डीजल कार पहले ही काफी कम हो गई हैं और निर्माताओं को इन्हें बाजार में बेचना बंद करना होगा। उन्होंने डीजल को खतरनाक ईंधन करार देते हुए कहा कि मांग को पूरा करने के लिए देश को ईंधन का आयात करना पड़ता है। गडकरी ने कहा, ‘‘ डीजल को अलविदा कहें...कृपया इन्हें बनाना बंद करें, नहीं तो हम कर इतना बढ़ा देंगे कि डीजल कार बेचना मुश्किल हो जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि वह डीजल से चलने वाले जेनरेटर पर भी अतिरिक्त जीएसटी का प्रस्ताव रखेंगे। वर्तमान में ऑटोमोबाइल पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है, साथ ही वाहन के प्रकार के आधार पर एक प्रतिशत से 22 प्रतिशत तक अतिरिक्त उपकर लगता है। गडकरी ने उद्योग से इथेनॉल जैसे पर्यावरण-अनुकूल वैकल्पिक ईंधन और हरित हाइड्रोजन पर ध्यान केंद्रित करने को भी कहा।
🚨 Say bye bye to diesel or i will tax it so heavily that it will no longer be viable to sell diesel vehicles - Nitin Gadkari today. #siam2023pic.twitter.com/kayh2kWaq7
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) September 12, 2023