इस साल 63 कंपनियों ने आईपीओ से रिकॉर्ड 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 23, 2021 17:58 IST2021-12-23T17:58:09+5:302021-12-23T17:58:09+5:30

63 companies raised record Rs 1.18 lakh crore from IPOs this year: Report | इस साल 63 कंपनियों ने आईपीओ से रिकॉर्ड 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए: रिपोर्ट

इस साल 63 कंपनियों ने आईपीओ से रिकॉर्ड 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए: रिपोर्ट

मुंबई, 23 दिसंबर इस वर्ष प्राथमिक बाजार में 63 कंपनियों ने अपने आरंभिक सार्वजानिक निर्गमों (आईपीओ) के जरिये अब तक रिकॉर्ड 1,18,704 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

प्राइम डेटाबेस की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ से जुटाई गई रकम का आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 4.5 गुना अधिक है। वर्ष 2020 में 15 कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 26,613 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं साल 2017 में आईपीओ से जुटाए गए 68,827 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल अब तक लगभग दोगुनी रकम जुटाई गई है।

प्राइम डेटाबेस ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रणव हल्दिया ने कहा कि आईपीओ में तेजी की अगुआई नए जमाने की घाटे में चल रही प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप कंपनियों ने की। इसमें खुदरा कंपनियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इस साल 63 कंपनियों द्वारा बाजार से जुटाए गए कुल 2,02,009 करोड़ रुपये में से केवल 51 प्रतिशत यानी 1,03,621 करोड़ रुपये ही ताजा पूंजी रही। बाकी 98,388 करोड़ रुपये पुराने बिक्री पेशकश के जरिये जुटाए गए।

हल्दिया ने कहा कि 18,300 करोड़ रुपये का इस वर्ष अब तक सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का था। इसके बाद ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो का 9,300 करोड़ रुपये का आईपीओ था। इस वर्ष अब तक आईपीओ का औसत निर्गम 1,884 करोड़ रुपये रहा।

रिपोर्ट के अनुसार 59 कंपनियों के आईपीओ में से 36 कंपनियों को दस गुना अभिदान मिला जिनमें छह कंपनियों के आईपीओ को 100 गुना तक अभिदान भी मिला। वहीं आठ आईपीओ को तीन गुना से अधिक अभिदान मिला जबकि शेष 15 कंपनियों के आईपीओ को एक से तीन गुना तक का अभिदान प्राप्त हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 63 companies raised record Rs 1.18 lakh crore from IPOs this year: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे