भारत में 2019 के अंत तक 62 करोड़ और 70 लाख हो जायेंगे इन्टरनेट के उपभोगकर्ता: रिपोर्ट

By भाषा | Published: March 6, 2019 07:23 PM2019-03-06T19:23:13+5:302019-03-06T19:59:53+5:30

ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने से पहली बार देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 56.60 करोड़ के पार हो गयी है।

62 CRORE 70 Lakh people will use internet at the end of 2019 | भारत में 2019 के अंत तक 62 करोड़ और 70 लाख हो जायेंगे इन्टरनेट के उपभोगकर्ता: रिपोर्ट

image source- financial express

Highlightsएजेंसी ने अनुमान किया है कि 2019 में इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या में दहाई अंकों में वृद्धि होगी और 2019 के अंत तक संख्या 62.70 करोड़ पर पहुंच जाएगी।एजेंसी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 2018 में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या सात प्रतिशत की दर से बढ़कर 31.50 करोड़ पर पहुंच गयी।

देश में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या दहाई अंक की वृद्धि के साथ बढ़कर 2019 में 62.70 करोड़ पर पहुंच जाएगी। बाजार शोध एजेंसी कंटर आईएमआरबी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने से पहली बार देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 56.60 करोड़ के पार हो गयी है।

एजेंसी ने आईक्यूब 2018 रिपोर्ट में कहा कि देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 18 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज की गयी और ये दिसंबर 2018 तक बढ़कर 56.60 करोड़ पर पहुंच गई। यह कुल आबादी का 40 प्रतिशत है।

एजेंसी ने अनुमान किया है कि 2019 में इंटरनेट का उपयोग करने वालों की संख्या में दहाई अंकों में वृद्धि होगी और 2019 के अंत तक संख्या 62.70 करोड़ पर पहुंच जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें 87 प्रतिशत यानी 49.30 करोड़ लोग इंटरनेट का नियमित उपयोग करने वाले हैं। नियमित उपयोगकर्ता उन लोगों को कहा जाता है जिन्होंने पिछले 30 दिन में इंटरनेट का इस्तेमाल किया हो। करीब 29.30 करोड़ नियमित उपयोगकर्ता शहरी क्षेत्रों में हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 20 करोड़ नियमित इंटरनेट उपयोग करने वाले शामिल हैं।

एजेंसी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 2018 में इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या सात प्रतिशत की दर से बढ़कर 31.50 करोड़ पर पहुंच गयी। उसने कहा कि अब इंटरनेट अपनाने की अगुआई ग्रामीण क्षेत्र कर रहे हैं। पिछले साल ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 35 प्रतिशत बढ़ी है।

रिपोर्ट में कहा गया, अनुमान है कि ग्रामीण भारत में अभी 25.10 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं जिनके 2019 के अंत तक बढ़कर 29 करोड़ हो जाने का अनुमान है।

राज्यों के मामले में शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बिहार में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या सर्वाधिक 35 प्रतिशत बढ़ी है। कुल इंटरनेट उपयोक्ताओं में महिलाओं की भी 42 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

English summary :
The agency said in the Icube report 2018 that the number of internet users in the india has registered an increase number of 18 percent and it increased upto 56.60 million by December 2018. It is 40 percent of the total population.


Web Title: 62 CRORE 70 Lakh people will use internet at the end of 2019

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे