छत्तीसगढ़, हरियाणा में लगाई जाएंगी 30 प्राकृतिक पेंट विनिर्माण इकाइयां
By भाषा | Updated: November 23, 2021 23:09 IST2021-11-23T23:09:52+5:302021-11-23T23:09:52+5:30

छत्तीसगढ़, हरियाणा में लगाई जाएंगी 30 प्राकृतिक पेंट विनिर्माण इकाइयां
नयी दिल्ली, 23 नवंबर सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय ने कहा है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में 25 और हरियाणा में पांच प्राकृतिक पेंट विनिर्माण इकाइयां लगाई जाएंगी।
एमएसमएई मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस बारे में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण करार पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
मंत्रालय ने कहा कि केवीआईसी द्वारा गाय के गोबर का कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल कर विकसित खादी प्राकृतिक पेंट को छत्तीसगढ़ और हरियाणा ने सतत रोजगार के मॉडल के रूप में अपनाया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में राज्य सरकार ने 21 नवंबर को केवीआईसी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
हरियाणा के साथ समझौता ज्ञापन पर 12 नवंबर को हस्ताक्षर किए गए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।