आपके पास हैं 2000 और 200 के गंदे-कटे-फटे नोट तो हो जाएं सावधान, बैंक नहीं लेंगे ऐसे नोट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 14, 2018 11:49 AM2018-05-14T11:49:02+5:302018-05-14T12:11:40+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवंबर 2016 में लागू की गई नोटबंदी के बाद 2000 रुपये और 200 रुपये के नए नोट जारी किये गये थे। पीएम मोदी ने आठ नवंबर 2016 को उसी रात 12 बजे से उस समय प्रचलित 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा की थी।

2000 rs and 200 rs bank note will not be exchanged rbi did not issue notification yet | आपके पास हैं 2000 और 200 के गंदे-कटे-फटे नोट तो हो जाएं सावधान, बैंक नहीं लेंगे ऐसे नोट

2000 rs note

अगर आपके पास नोटबंदी के बाद जारी किए गये 2000 और 200 रुपये के नए नोट हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2000 और 200 के नए नोट अगर गंदे या कटे-फटे हैं तो उन्हें बैंकों में जमा करने में आपको दिक्कत हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने अभी तक 2000 रुपये और 200 रुपये के कटे-फटे और गंदे नोटों को बदलने सम्बन्धी नीति नहीं घोषित की है। नवंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी दिन रात 12 बजे से उस समय प्रचलित 1000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट बंद करने की घोषणा की थी। नोटबंदी के दो दिन बाद से भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये नए नोट जारी करने शुरू किए थे। बाद में रिजर्व बैंक ने 200 रुपये और 50 रुपये के नए नोट जारी किए।

कटे-फटे और गंदे नोट रिजर्व बैंक के एक्सचेंज रूल्स के तहत बदले जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व बैंक के सेक्शन 28 में 5, 10, 50, 100, 500 और 1000 रुपये के नोटों के कटे-फटे या गंदे हो जाने पर बदलने को लेकर नियम पहले से हैं। लेकिन नए जारी 2000 रुपये और 200 रुपये के नोटों के इस सेक्शन में उल्लेखन नहीं है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस सेक्सन में अभी तक 5000 रुपये और 10,000 रुपये के नोटों का जिक्र है जिन्हें रिजर्व बैंक काफी पहले बंद कर चुकी है।

बाजार में करीब 6.70 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व बैंक 2000 रुपये के नए नोट छापने बंद कर दिए हैं। विभिन्न राज्यों में हाल ही में एटीएम में नकद पैसों की कमी के पीछे एक वजह 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद करनी बतायी गयी। हालाँकि केंद्र सरकार ने एटीएम में कैश की कमी के आरोपों को बेबुनियाद बताया। 

रिजर्व बैंक ने 2000 और 200 के नोटों को बदलने में दिक्कत आने की शिकायतों के बाद जारी बयान में कहा कि अभी नए नोटों को बदलना संभव नहीं। रिजर्व बैंक के अनुसार इस बाबत गज़ट अधिसूचना जारी होने के बाद ही ये नोट बदले जा सकेंगे।

नोटबंदी के बाद 1000 रुपये के नोट बंद करके 2000 रुपये के नोट जारी करने के लिए मोदी सरकार की काफी आलोचना भी हुई थी। नोटबंदी लागू होने के कुछ ही हफ्तों बाद बाजार में 2000 रुपये के नकली नोट आए गये थे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: 2000 rs and 200 rs bank note will not be exchanged rbi did not issue notification yet

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे