जनवरी-जून में 1.4 करोड़ वर्ग फुट औद्योगिक, लॉजिस्टिक्स स्थल किराये पर दिया गया : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: October 3, 2021 16:22 IST2021-10-03T16:22:35+5:302021-10-03T16:22:35+5:30

14 million sq ft industrial, logistics space given on rent in Jan-June: Report | जनवरी-जून में 1.4 करोड़ वर्ग फुट औद्योगिक, लॉजिस्टिक्स स्थल किराये पर दिया गया : रिपोर्ट

जनवरी-जून में 1.4 करोड़ वर्ग फुट औद्योगिक, लॉजिस्टिक्स स्थल किराये पर दिया गया : रिपोर्ट

नयी दिल्ली तीन अक्टूबर देश के आठ प्रमुख शहरों में जनवरी-जून, 2021 के दौरान 1.4 करोड़ वर्गफुट औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स स्थल पट्टे या लीज पर दिया गया। संपत्ति सलाहकार सीबीआरई ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पिछले कैलेंडर साल 2020 की दूसरी छमाही की तुलना में यह आंकड़ा 13 प्रतिशत अधिक है।

सीबीआरई, दक्षिण एशिया ने इंडिया इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक्स मार्केट मॉनिटर (सीबीआरई) रिपोर्ट में कहा कि चालू कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही में नयी आपूर्ति पांच प्रतिशत बढ़कर 1.1 करोड़ वर्ग फुट हो गई।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘किराये पर दिया जाने वाला औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र पहली छमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 1.4 करोड़ वर्ग फुट पर पहुंच गया। छमाही आधार पर इसमें 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।’’

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में पट्टे पर दी जाने वाली जगह के मामले सबसे अधिक गतिविधियां हुईं और इन दो शहरों का पहली छमाही में हुई कुल गतिविधियों में पचास प्रतिशत हिस्सा रहा।

इस साल की पहली छमाही के दौरान किराये पर दी वाली जगह के मामले में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी 50 हजार वर्गफुट से अधिक क्षेत्रफल वाले स्थानों की रही। इनका योगदान 62 प्रतिशत रहा।

वही पहली छमाही के दौरान हुई कुल आपूर्ति में चेन्नई का योगदान सबसे अधिक लगभग एक-तिहाई रहा। दिल्ली-एनसीआर की 19 प्रतिशत और मुंबई की 16 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

संपत्ति सलाहकार कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जनवरी-जून की अवधि के दौरान अहमदाबाद, हैदराबाद और चेन्नई में छमाही आधार पर किराये में दो से 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 million sq ft industrial, logistics space given on rent in Jan-June: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे