वैश्विक कंपनियों पर न्यूनतम कर लगाये जाने के समझौते का 130 देशों ने किया समर्थन

By भाषा | Updated: July 1, 2021 23:47 IST2021-07-01T23:47:50+5:302021-07-01T23:47:50+5:30

130 countries support agreement to impose minimum tax on global companies | वैश्विक कंपनियों पर न्यूनतम कर लगाये जाने के समझौते का 130 देशों ने किया समर्थन

वैश्विक कंपनियों पर न्यूनतम कर लगाये जाने के समझौते का 130 देशों ने किया समर्थन

फ्रैंकफर्ट (जर्मनी), एक जुलाई (एपी) दुनिया में 130 देशों ने वैश्विक कंपनियों पर न्यूनतम कर लगाये जाने का समर्थन किया है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कम दरों वाले देशों में अपने मुनाफे को स्थानांतरित करके कर देनदारी से बचने से रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर जारी प्रयास के बीच इन देशों ने कर लगाये जाने का समर्थन किया है।

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने बृहस्पतिवार को समझौते की घोषणा की। समझौते में उन देशों में वैश्विक कंपनियों पर भी कर लगाने की बात कही गयी है, जहां वे ऑनलाइन कारोबार के जरिये मुनाफा कमाते हैं लेकिन भौतिक रूप से उनकी मौजूदगी नहीं है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कम-से-कम 15 प्रतिशत की दर से कर लगाने के प्रस्ताव के बाद यह समझौता सामने आया है। अमेरिकी प्रस्ताव से इस मामले में बातचीत में तेजी आयी है।

अब इस समझौते पर इस साल जी-20 देशों की बैठक में चर्चा की जाएगी। उम्मीद है कि इस संदर्भ में विस्तृत ब्योरा अक्टूबर में तैयार कर लिया जाएगा और समझौते को 2023 में लागू किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 130 countries support agreement to impose minimum tax on global companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे