शिलांग में 11 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाए जायेंगे

By भाषा | Updated: September 9, 2021 19:15 IST2021-09-09T19:15:54+5:302021-09-09T19:15:54+5:30

11 electric vehicle charging stations to be set up in Shillong | शिलांग में 11 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाए जायेंगे

शिलांग में 11 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाए जायेंगे

शिलांग, नौ सितंबर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिलांग में बिजली से चलने वाले एलेक्ट्रिव वाहनों (ईवी) के लिए 11 चार्जिंग स्टेशन लगाए जायेंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और उनका विनिर्माण करने की फेम II योजना के तहत ये चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत ईवी वाहनों की तरफ बढ़ने के लिए तैयार है और मुख्यमंत्री संगमा कोनराड के नेतृत्व में मेघालय अपना पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शिलांग में कुल 11 ईवी (पांच सार्वजनिक और छह सरकारी परिसरों) फेम-II योजना के तहत विकसित किये जायेंगे।’’

वहीं, पिछले हफ्ते पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने घोषणा की कि वे शिलांग के लापलांग में अपने कार्यालय परिसर में एक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे।

भारी उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार प्रत्येक स्टेशन में 15 किलोवॉट डीसी-001 चार्जर और एक 100 किलोवाट डुअल चार्ज गन होगी। इसके साथ ही राज्य की राजधानी में 66 चार्जिंग पॉइंट बना रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में चार चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए एक समझौते पर पहले ही हस्ताक्षर किए जा चुके हैं। ये चार्जिंग स्टेशन पावरग्रिड कॉम्प्लेक्स, डेमथ्रिंग में एमटीसी वेयरहाउस, खिंडैलाड में एमटीसी पार्किंग लॉट और पोलो पार्किंग लॉट में लगाए जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 electric vehicle charging stations to be set up in Shillong

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे