खुशखबरीः एलपीजी गैस स‍िलेंडर के दाम में बड़ी कटौती; तेल कंपन‍ियों ने नया रेट जारी किया, हवाई ईंधन के भी दाम घटाए

By अनिल शर्मा | Published: June 1, 2023 07:37 AM2023-06-01T07:37:42+5:302023-06-01T07:54:02+5:30

LPG Price: दिल्ली में 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर (वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर) की कीमत 1856.50 रुपये थी जो अब 1 जून को घटकर 1773 हो गई है। यानी 83 रुपये की कटौती की गई है।

1 june new price of LPG gas commercial cylinder Oil companies released new rate reduced price of jet fuel | खुशखबरीः एलपीजी गैस स‍िलेंडर के दाम में बड़ी कटौती; तेल कंपन‍ियों ने नया रेट जारी किया, हवाई ईंधन के भी दाम घटाए

खुशखबरीः एलपीजी गैस स‍िलेंडर के दाम में बड़ी कटौती; तेल कंपन‍ियों ने नया रेट जारी किया, हवाई ईंधन के भी दाम घटाए

Highlights तेल कंपन‍ियों की तरफ से जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) के दाम में भी कटौती की गई है।नई दरों को 1 जून से लागू कर द‍िया गया है। 

LPG Price: पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों की तरफ से गुरुवार सुबह अच्छी खबर आई है। दरअसल वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटा दिए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 83 रुपये की कमी आई है।

दिल्ली में 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर (वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर) की कीमत 1856.50 रुपये थी जो अब 1 जून को घटकर 1773 हो गई है। यानी 83 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं की गई है। इसके ल‍िए राजधानी द‍िल्‍ली में पहले की ही तरह 1103 रुपये चुकाने होंगे।

 तेल कंपन‍ियों की तरफ से जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) के दाम में भी कटौती की गई है। कीमत में करीब 6,600 रुपये की कमी आई है। इसका असर आने वाले समय में हवाई यात्रा पर पड़ सकता है। नई दरों को 1 जून से लागू कर द‍िया गया है। 

देश के अन्य प्रमुख शहरों में ये रहें नए रेट

पटना: 2021.5 रुपए
लखनऊ: 1909 रुपए
अमृतसर: 1895.5 रुपए
देहरादून: 1839.5 रुपए
जयपुर: 1818.5 रुपए
रांची: 1949 रुपए
कोलकाताः 1960.50 रुपए
मुंबईः 1725 रुपए (पहले 1808.50)
चेन्‍नईः  1937 रुपए (पहले 2021.50 रुपये)

 

 

Web Title: 1 june new price of LPG gas commercial cylinder Oil companies released new rate reduced price of jet fuel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे