प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने पर बॉलीवुड एक्टर ने कसा तंज, कहा- वैसे भी कहीं प्रगति लिखा देख के यकीन नहीं हो पाता

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 2, 2020 04:27 PM2020-01-02T16:27:13+5:302020-01-02T16:27:13+5:30

प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने का फैसला दिल्ली सरकार की नेमिंग कमेटी द्वारा लिया गया है। इस पर एक्टर जीशान अय्यूब ने टिप्पणी पेश की है।

zeeshan ayyub says nowadays cant believe to seeing progress anywhere | प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने पर बॉलीवुड एक्टर ने कसा तंज, कहा- वैसे भी कहीं प्रगति लिखा देख के यकीन नहीं हो पाता

प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने पर बॉलीवुड एक्टर ने कसा तंज, कहा- वैसे भी कहीं प्रगति लिखा देख के यकीन नहीं हो पाता

Highlights देश की राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट रखने की घोषणा कर दी गई है। प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा

देश की राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट रखने की घोषणा कर दी गई है। अब प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने का फैसला दिल्ली सरकार की नेमिंग कमेटी द्वारा लिया गया है। इस पर एक्टर जीशान अय्यूब ने टिप्पणी पेश की है।

 फैसले की जानकारी दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है। इस मामले को लेकर हाल ही में बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर छा गया है। ट्वीट के जरिए जीशान अय्यूब ने कहा है कि प्रगति कहीं नहीं दिख रही है।

जीशान अय्यूब ने हाल ही में कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है और निशाना साधने की कोशिश की है। जीशान ने ट्वीट में लिखा है कि  "हाँ, सही बात, आजकल वैसे भी कहीं प्रगति लिखा देख के यकीन नहीं हो पाता।


आपको बता दें कि प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का ही नहीं बल्कि मुकबरा चौक और फ्लाईओवर समेत बदरपुर महरौली रोड का भी नाम बदला गया है। अब से मुकरबा चौक और फ्लाईओवर का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा चौक होगा। जबकि बदरपुर महरौली रोड का नाम बदलकर आचार्य श्री महाप्रज्ञ किया गया है।

जीशान अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं। एक्टर आए दिन ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। जीशान  'रांझणा' के साथ-साथ एक्टर ने 'तनु वेड्स मनु', 'रईस', 'आर्टिकल 15', 'जीरो', 'मणिकर्णिका', 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

Web Title: zeeshan ayyub says nowadays cant believe to seeing progress anywhere

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे