जायरा वसीम ने प्रधानमंत्री मोदी पर निकाली भड़ास, ट्वीट कर कहा- आपको नींद कैसे...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 29, 2020 09:29 AM2020-02-29T09:29:25+5:302020-02-29T09:29:25+5:30

बॉलीवुड छोड़ने के बाद जायरा वसीन ने कश्मीर मुद्दे पर राय रखी थी और वह काफी चर्चा में रही थीं। अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

zaira wasim comment on prime minister narendra modi | जायरा वसीम ने प्रधानमंत्री मोदी पर निकाली भड़ास, ट्वीट कर कहा- आपको नींद कैसे...

जायरा वसीम (फाइल फोटो)

Highlightsजायरा वसीम ने अपने करियर के पीक पर आकर बॉलीवुड को अलविदा कहा थाअब जायरा ने प्रधानमंत्री मोदी पर ट्वीट करके निशाना साधा है

दंगल फिल्म से बॉलीवुड में अपने कदम रखने वाली जायरा वसीम से भला कौन रूबरू नहीं है। जायरा ने कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड से अलविदा कह दिया है। लेकिन जायरा अब सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर राय रखने के कारण सुर्खियों में रहा करती हैं। बॉलीवुड छोड़ने के बाद जायरा वसीन ने कश्मीर मुद्दे पर राय रखी थी और वह काफी चर्चा में रही थीं।  अब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

जायरा वसीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडर से एक ट्वीट किया है और बिना पीएम मोदी का नाम लिया उन पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है कि सवाल यह होना चाहिए कि 'आपको रात को सुकून की नींद कैसे आ जाती है ?' यह नहीं कि 'आप आम कैसे खाते हैं।

The question should’ve been “Aapko raat ko sukoon ki neend kaise aajati hai”. NOT “Aap aam kaise khate hai”. 💔

— Zaira Wasim (@ZairaWasimmm) February 28, 2020

जायरा ने इस ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कुछ समय पहले पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनको आम बहुत पसंद हैं। जिसकी मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। अब जायरा वसीम के ट्वीट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

इससे पहले जायरा वसीम ने जम्मू कश्मीर के हालातों पर खुलकर अपनी राय पेश की थी जिसके कारण वह सुर्खियों में आ गई थीं।  घाटी से अनुच्छेद 370 हटे हुए छह महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है। जिस वक्त यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर से हटा था उस वक्त विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था।

इस पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की थी।अनुच्छेद 370 के छह महीने से ज्यादा वक्त बीतने पर अभिनेत्री जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट के जरिए जायरा ने कई सवाल उठाए थे। 

Read in English

Web Title: zaira wasim comment on prime minister narendra modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे