सलमान खान के नाम पर महिला से ऐंठे 38 हजार रुपये, पढ़िए पूरा मामला

By मेघना वर्मा | Published: August 17, 2019 03:09 PM2019-08-17T15:09:34+5:302019-08-17T15:09:34+5:30

महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का टिक टॉक वीडियो भेजा था। इसी के बाद ठगी करने वाले ने बाल कलाकार का कार्ड बनवाने के नाम पर 38 हजार रुपए जमा करवाए थो।

woman duped in the name of salman khan offer to getting work in films | सलमान खान के नाम पर महिला से ऐंठे 38 हजार रुपये, पढ़िए पूरा मामला

सलमान खान के नाम पर महिला से ऐंठे 38 हजार रुपये, पढ़िए पूरा मामला

Highlightsअक्सर ही सेलेब्स के नाम पर ठगी की घटना सामने आती है।सलमान खान इससे पहले भी कई बार लोगों से निवेदन कर चुके हैं कि ऐसे ठग लोगों पर विश्वास ना करें जो सेलेब्स के नाम पर पैसे लूटते हैं।

अक्सर ऐसी खबरें सामने आती हैं कि बड़े स्टार्स के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठ लिए जाते हैं। रिसेंटली इस पर एक और केस सामने आया है। जिसमें सलमान खान के नाम पर महिला से करीब 38 हजार रुपये ऐंठे जा चुके हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की मानें तो ठगी करने वाले व्यक्ति ने खुद को सलमान खान का करीबी बताया है। महिला की बेटी को फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर काम करवाने को कहकर महिला से 38 हजार रुपये वसूल चुका है। इसके बाद उसके संपर्क से भी बाहर है। 

मुंबई पुलिस में शिकायत करते हुए महिला ने बताया कि उनकी 12 साल की बेटी है। जिसे फिल्मों में काम करने दिलाने के बहाने एक व्यक्ति ने उनसे 38 हजार रुपए ले लिये हैं। महिला ने उसके अकाउंट पर सलमान खान का नाम देखा था। जिसके बाद बेटी को फिल्म में रोल दिलाने के लिए अप्रोच किया था। 

महिला ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का टिक टॉक वीडियो भेजा था। इसी के बाद ठगी करने वाले ने बाल कलाकार का कार्ड बनवाने के नाम पर 38 हजार रुपए जमा करवाए थे। बताया जा रहा है कि धोखा देने वाले का नाम अमर भटोला है। वहीं रिसेंटली 7 अगस्त से 12 अगस्त के बीच बच्ची का पासपोर्ट बनवाने के लिए 16 हजार रुपए जमा करवाने के लिए कहा था। 

इसके बाद महिला से व्यक्ति ने कहा कि बच्ची का बाल कार्ड नहीं बन पाया है क्योंकि उन्होंने पासपोर्ट के लिए पैसे नहीं जमा किए थे। महिला से उनकी बैंक की डीटेल भी मांगी कई ताकि उनके पैसे वापिस भेज सकें। मगर उनके पैसे वापिस नहीं दिए गए। अब ठगी करने वाला व्यक्ति का फोन भी संपर्क के बाहर बता रहा है।

मामले में महिला ने मुंबई के कोपरखैराने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने इस केस को साइबर क्राइम सेल की मदद से उस आदमी का आईपी एड्रेस का पता लगा रही है।

Web Title: woman duped in the name of salman khan offer to getting work in films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे