क्यों गायब हो गए थे गुरुचरण सिंह, किस वजह से आए वापस? तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता खुद बताई सारी कहानी
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 22, 2024 12:29 IST2024-07-22T12:27:00+5:302024-07-22T12:29:42+5:30
लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता गुरुचरण सिंह ने आखिरकार इस साल की शुरुआत में अपने लापता होने के पीछे की असली वजह का खुलासा कर दिया है।

टीवी कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता गुरुचरण सिंह
नई दिल्ली: लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता गुरुचरण सिंह ने आखिरकार इस साल की शुरुआत में अपने लापता होने के पीछे की असली वजह का खुलासा कर दिया है। गुरुचरण सिंह ने बताया है कि वह सबको छोड़कर इसलिए चले गए थे क्योंकि वह अपनों और प्रियजनों से आहत थे।
सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि एक समय ऐसा आता है जब आप खुद को अपने परिवार और दुनिया से दूर कर लेते हैं। काम पाने की कोशिश करने के बावजूद, मुझे अपने प्रियजनों से ठेस पहुंची। मुझे लगातार रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन मुझे पता था, चाहे कुछ भी हो जाए, मैं आत्महत्या के बारे में नहीं सोचूंगा।
51 वर्षीय अभिनेता ने आगे स्पष्ट किया कि वह वित्तीय कर्ज के कारण गायब नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि कर्ज़ तो मुझपर आज भी है। उन्होंने कहा कि उधार लेकर अभी तक मैं क्रेडिट कार्ड और ईएमआई का भुगतान करने जा रहा हूं।
इस महीने की शुरुआत में गुरुचरण सिंह ने बॉम्बे टाइम्स को अपने लापता होने के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपने माता-पिता के कारण हमेशा आध्यात्मिक रहा हूं और जीवन के इस मोड़ पर जब मैं उदास महसूस कर रहा था, मैंने भगवान की ओर रुख किया। मैं आध्यात्मिक यात्रा पर गया था और वापस आने की मेरी कोई योजना नहीं थी। लेकिन भगवान ने मुझे एक संकेत दिया और उसने मुझे घर लौटने पर मजबूर कर दिया।
बता दें कि टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अचानक लापता हो गए थे। पालम इलाके में रहने वाले उनके पिता ने उनसे फोन पर संपर्क नहीं होने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया था। 22 अप्रैल की शाम को उन्हें मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचे। कई दिनों तक परिजन परेशान रहे। पुलिस भी खोजबीन में लगी रही। 18 मई को गुरुचरण सिंह 24 दिन के बाद घर लौट आए। पता चला कि सिंह आध्यात्मिक यात्रा पर गए थे और इस दौरान वह पंजाब के कई गुरुद्वारों एवं धार्मिक स्थलों में गए।