...जब ऋषि कपूर के जलवे से मंत्रमुग्ध हो गए सातारा कॉलेज के छात्र

By भाषा | Updated: April 30, 2020 16:39 IST2020-04-30T16:39:32+5:302020-04-30T16:39:32+5:30

पवार ने कहा, ‘‘ जब हम वई पहुंचे तो ‘रामजी की निकली सवारी’ गाने की शूटिंग मुख्य गली में चल रही थी और काफी संख्या में लोग वहां मौजूद थे।’’

When the students of Satara College got mesmerized by Rishi Kapoor's flames | ...जब ऋषि कपूर के जलवे से मंत्रमुग्ध हो गए सातारा कॉलेज के छात्र

...जब ऋषि कपूर के जलवे से मंत्रमुग्ध हो गए सातारा कॉलेज के छात्र

Highlightsअभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद आज जिंदगी की जंग हार गएफैंस हो या फिर सेलेब्स किसी को भी उनके जाने पर विश्वास नहीं हो रहा है।

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर 1979 में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए वई आए हुए थे और जब इसकी जानकारी उनके एक प्रशंसक मदन पवार को हुई तो वह यहां से 35 किलोमीटर वई तक साइकल चलाकर पहुंच गए। मुंबई से वई 200 किलोमीटर दूर है और यह मुंबई के फिल्मकारों के लिये शूटिंग की पसंदीदा जगह है। यहां गंगाजल, स्वदेश, सिंघम, चेन्नई एक्सप्रेस, गूंज उठी शहनाई समेत कई फिल्मों की शूटिंग हुई है।

पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लोकप्रिय मांसाहारी भोजनालय चलाने वाले पवार ने कहा, ‘‘ जब हमें पता चला कि ऋषि कपूर वई में सरगम की शूटिंग कर रहे हैं तो मैंने और मेरे चार दोस्तों ने कॉलेज की क्लास छोड़कर शूटिंग देखने जाने का निर्णय लिया। ‘’ पवार ने कहा, ‘‘ जब हम वई पहुंचे तो ‘रामजी की निकली सवारी’ गाने की शूटिंग मुख्य गली में चल रही थी और काफी संख्या में लोग वहां मौजूद थे।’’

उन्होंने बताया कि वह खुद को काफी भाग्यशाली मानते हैं कि इस दौरान वह अभिनेता से मिलने में सफल हुए। उन्होंने कहा कि अभिनेता का स्वभाव बेहद अच्छा था। उन्होंने सभी का अभिवादन किया और ऐसा लग रहा था कि उन्हें लोगों से मिलने में आनंद आता है। 

Web Title: When the students of Satara College got mesmerized by Rishi Kapoor's flames

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे