जब गुलशन ग्रोवर को देख डर गई थी एयर होस्टेस, साथ बैठने से कर दिया था इनकार

By अनिल शर्मा | Published: December 1, 2021 09:18 AM2021-12-01T09:18:46+5:302021-12-01T09:32:39+5:30

 फिल्मों में अपनी खलनायक भूमिकाओं से सिल्वर स्क्रीन पर पहचान बनानेवाले गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उनकी ऑनस्क्रीन छवि ऐसी थी कि महिलाएं वास्तविक जीवन में भी उनसे अकेले मिलने पर संदेह करती थीं।

When the air hostess was scared to see gulshan grover refused to sit together | जब गुलशन ग्रोवर को देख डर गई थी एयर होस्टेस, साथ बैठने से कर दिया था इनकार

जब गुलशन ग्रोवर को देख डर गई थी एयर होस्टेस, साथ बैठने से कर दिया था इनकार

Highlightsगुलशन ग्रोवर ने आखिरी समय पर टिकट बुकिंग की थी जिस वजह से उनको एयर होस्टेस के साथ बैठना थाएयर होस्टेस गुलशन ग्रोवर को बगल में देख डर गई थी और बैठने से इनकार कर दिया था

मुंबईः बॉलीवु़ड के जितने भी खलनायक हैं, असल जिंदगी में चाहे जितने भी नरम दिल के हों लेकिन उनसे लोग डरकर और बचकर ही रहना चाहते थे। शक्ति कपूर से लेकर रंजीत और गुलशन ग्रोवर तक के कई ऐसे किस्से हैं। एक हालिया साक्षात्कार में गुलशन ग्रोवर ने बताया कि एक बार उनको विमान में देख एयर होस्टेस बुरी तरह से डर गई थी। और बैठने से इनकार कर दिया था।

 फिल्मों में अपनी खलनायक भूमिकाओं से सिल्वर स्क्रीन पर पहचान बनानेवाले गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उनकी ऑनस्क्रीन छवि ऐसी थी कि महिलाएं वास्तविक जीवन में भी उनसे अकेले मिलने पर संदेह करती थीं। जूम से बात करते हुए गुलशन ने उस वक्त को याद किया जब उन्होंने आखिरी मिनट में फ्लाइट का टिकट बुक किया था और प्लेन में आखिरी सीट मिली थी। उन्होंने कहा कि टेकऑफ़ में देरी हुई क्योंकि फ्लाइट अटेंडेंट उनके बगल में बैठने से 'डर' रही थी।

 बकौल गुलशन, ''आखिरी सीट वह होता है जिसे आपको एयर होस्टेस के साथ साझा करना पड़ता है। यह एक बेंच की तरह था। एक एयर होस्टेस अंदर आ रही थी और वह अचानक रुक गई। उसने मुझे देखा और वापस चली गई। और मैं उन्हें बाहर हंसते हुए सुन सकता था। कुछ बातचीत चल रही थी।'' अभिनेता ने आगे बताया,  मैं चिल्लाया, 'क्या हो रहा है? हम क्यों नहीं जा रहे हैं?' उन्होंने कहा, 'हमारी एक एयर होस्टेस है जो उड़ान नहीं भरना चाहती। वह आपके बगल में नहीं बैठना चाहती। वह डर गई थी।'

गौरतलब है कि गुलशन को राम लखन, अवतार, हेरा फेरी और गैंगस्टर जैसी फिल्मों में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। हिंदी फिल्मों में खलनायकों के बारे में गुलशन ग्रोवर ने कहा था कि जो खलनायक बेहद प्रासंगिक और शक्तिशाली रहे हैं, वे थे अजीत (खान) साब और अमरीश पुरी। उनकी नकारात्मक भूमिकाएँ मुख्य नायकों की तरह कहानियों के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण थीं, और लोग उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते थे। हालांकि, समय के साथ वह आकर्षण खो गया है क्योंकि अब अधिक खलनायक हास्य भूमिकाओं में अपना हाथ आजमा रहे हैं। 

 

Web Title: When the air hostess was scared to see gulshan grover refused to sit together

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे