...जब अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए संजय दत्त ने किया था मना, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 18, 2020 08:32 IST2020-06-18T06:49:17+5:302020-06-18T08:32:02+5:30

यूं तो संजय दत्त और अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन फिल्म खुदा गवाह में संजू बाबा ने बिग बी के साथ काम करने को मना कर दिया था। जानिए क्या है इसके पीछे की वजह।

When Sanjay Dutt refused to work with Amitabh Bachchan in film Khuda Gawah | ...जब अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के लिए संजय दत्त ने किया था मना, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

संजय दत्त ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को किया था मना (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsअलादीन, एक अजनबी, दीवार और शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं संजय दत्त और अमिताभ बच्चनफिल्म खुदा गवाह के लिए संजय दत्त के बाद साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी को अप्रोच किया गया था

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक ऐसे मेगास्टार हैं, जिनके साथ हर एक अभिनेता काम करने की ख्वाइश रखता है। हालांकि, बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं था। साल 1992 में आई फिल्म खुदा गवाह (Khuda Gawah) एक ऐसी ही फिल्म है, जिसे संजू बाबा ने इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि उसमें बिग बी एक गेस्ट रोल में नजर आने वाले थे।

जानिए क्यों संजू बाबा ने किया था मना

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म की बात करें तो लीड एक्टर के लिए सबसे पहले संजय दत्त को ही अप्रोच किया गया था। मगर उन्होंने यह कहते हुए फिल्म को रिजेक्ट कर दिया कि अमिताभ बच्चन की फिल्म में भूमिका निभाने पर उन्हें कोई महत्वपूर्ण भूमिका नहीं मिलेगी। इस तरह से फिल्म 'खुदा गवाह' के निर्देशक मुकुल एस आनंद द्वारा बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद संजय दत्त ने इस फिल्म को साइन नहीं किया।

तीसरी बार साथ दिखे अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी

ऐसे में आनंद ने फिर लीड रोल के लिए साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी (Akkineni Nagarjuna) को अप्रोच किया, लेकिन कुछ वजहों से अमिताभ बच्चन ही मुख्य भूमिका में नजर आए। मालूम हो, फिल्म 'खुदा गवाह' में दिवंगत अदाकार श्रीदेवी (Sridevi) और अमिताभ बच्चन तीसरी बार एकसाथ काम करते हुए नजर आए थे। ये फिल्म हिट साबित हुई थी, जिसके लिए अफ़ग़ानिस्तान की सरकार ने भी बिग बी और श्रीदेवी को इसके लिए सम्मानित किया था। 

कई फिल्मों में साथ नजर आए बिग बी और संजय दत्त

बता दें कि संजय दत्त काफी इंटरव्यू में कह चुके हैं कि फिल्म 'खुदा गवाह' को रिजेक्ट करना उनके कुछ सही निर्णयों में से एक है। हालांकि, बाद में संजय दत्त अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'कांटे' में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। यही नहीं, बिग बी और संजू बाबा को इसके बाद भी कई फिल्मों में साथ काम करते हुए देखा गया, जिसमें अलादीन, एक अजनबी, दीवार और शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्में शामिल हैं। 

Web Title: When Sanjay Dutt refused to work with Amitabh Bachchan in film Khuda Gawah

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे