अवॉर्ड फंक्शन में हाथ में प्लास्टर लगाकर पहुंची थीं ऐश्वर्या राय बच्चन, सालों पुराना Video हुआ Viral
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 23, 2020 12:35 IST2020-04-23T12:35:48+5:302020-04-23T12:35:48+5:30
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने फैंस के लिए अवॉर्ड शो में हाथ में फ्रैक्चर होने के बावजूद पहुंची थीं

फाइल फोटो
कोरोना वायरस के चलते इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर एक्टिव नजर आ रहे हैं। ऐसे में इन दिनों थ्रोबैक वीडियोज भी जमकर वायरल होते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो (Throwback Video) बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का भी हाल ही में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या हाथ में प्लास्ट के साथ नजर आ रही हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) हाथ में फ्रैक्चर लेकर एक अवॉर्ड फंक्शन (Award Function) अटेंड करने पहुंची हैं। इतना ही नहीं वह वीडियो में बताती नजर आ रही हैं कि उनके साथ ये कैसे हुआ और ऐसी हालात में भी क्यों आई हैं।
दरअसल ऐश्वर्या का ये वीडियो सालों पुराना है। इस वीडियो में ऐश्वर्या एक ईवेंट में स्टेज पर बात करती नजर आ रही हैं। 2002 को ये वीडियो है। इसी साल साथ में फ्रैक्चर के बाद भी ऐश ईवेंट में पहुंची थीं। कहा जा रहा है कि इस साल ऐश्वर्या बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने पहुंची थीं।
वीडियो में ऐश्वर्या बताती नजर आ रही हैं कि वह बिल्डिंग के गेट के बाहर सीढ़ियों से गिर गई थीं, जिसके चलते उनको चोट गई थी। ऐश्वर्या कहती हैं कि लोगों ने मुझसे ये भी कहा था कि आखिर मैं ऐसे हालातों में क्यों अवॉर्ड फंक्शन में जा रही हूं लेकिन मैंने उन्हें कहा था कि ये अवॉर्ड मेरे दर्शकों के लिए हैं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया है और मुझे इतना सपोर्ट किया है और मैं अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।
ये थ्रोबैक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब एक फिर से वीडियो के वायरल होने के बार फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैँ।ईवेंट पर ऐश्वर्या ब्लैक शेड्स और शिमरी सिल्वर ड्रेस पहने स्टाइलिश अवतार में नजर आ रही हैं।