सलमान खान की पहली कमाई थी 75 रुपये, जानिए “मैंने प्यार किया” के लिए मिली थी कितनी फीस?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 27, 2017 02:16 AM2017-12-27T02:16:46+5:302017-12-27T15:14:26+5:30

27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान खान फिल्मों में आने से पहले ही मॉडलिंग करने लगे थे। सलमान ने 16 साल की उम्र में कोका-कोला के लिए अपना पहला एड किया था।

What Was The First Salary Of Salman Khan | सलमान खान की पहली कमाई थी 75 रुपये, जानिए “मैंने प्यार किया” के लिए मिली थी कितनी फीस?

सलमान खान की पहली कमाई थी 75 रुपये, जानिए “मैंने प्यार किया” के लिए मिली थी कितनी फीस?

आज सलमान खान की फिल्म 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर ले तो किसी को हैरत नहीं होती। लेकिन सलमान की पहली कमाई महज 75 रुपये थी। उस समय उनकी उम्र करीब 14 साल थी। सलमान खान ने पत्रकार अन्ना वेटिकाड से बातचीत में इसका खुलासा किया। सलमान के अनुसार उन्होंने मुंबई के किसी फाइव-स्टार होटल में हुए स्टेज-शो में बैंक-अप डांसर के तौर पर काम किया था।

27 दिसंबर 1965 को जन्मे सलमान फिल्मों में आने से पहले ही मॉडलिंग करने लगे थे। सलमान ने 16 साल की उम्र में कोका-कोला के लिए अपना पहला एड किया था। ये एड अंडमान-निकोबार में शूट हुआ था। ये एड कैलाश सुरेंद्रनाथ और आरती गुप्ता ने बनाया था। सलमान ने अन्ना को बताया कि सुरेंद्र और आरती ने ही उन्हें कैमरे के सामने पहला ब्रेक दिया था।

सलमान की पहली फिल्म “बीवी हो तो ऐसी” फ्लॉप रही थी। उनकी किस्मत उनकी दूसरी फिल्म “मैंने प्यार किया” से पलटी। सूरज बड़जात्या की पहली फिल्म के लिए पहले सलमान खान को 31 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी। सलमान खान ने अन्ना वेटिकाड को बताया कि हालांकि आधी फिल्म की शूटिंग के बाद ही बड़जात्या ने उनकी फ़ीस बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दी थी।

75 रुपये से करियर शुरू करने वाले सलमान खान का आज बॉक्स-ऑफिस पर सिक्का चलता है।अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 बॉलीवुड फिल्मों में चार सलमान की हैं। उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान ने 318 करोड़, सुल्तान ने 300 करोड़, किक 226 करोड़ और एक था टाइगर 118 करोड़ कमाए थे। अन्ना वेटिकाड के अनुसार विभिन्न प्रोडक्ट के ब्रांड एम्बैसडर के तौर पर सलमान को 2.5 से 3.5 करोड़ रुपये हर रोज की कमायी होती है। 

Web Title: What Was The First Salary Of Salman Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे