हम सलमान खान को जरूर मारेंगे, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कहा- जो भी हमारे दुश्मन हैं हम उनको...
By अनिल शर्मा | Published: June 27, 2023 12:11 PM2023-06-27T12:11:05+5:302023-06-27T12:15:10+5:30
बराड़ ने कहा कि भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने उसे माफी मांगने को कहा था लेकिन उसने माफी नहीं मांगी।" बराड़ ने कहा कि जो भी हमारे दुश्मन हैं हम उनको मारेंगे।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बरार ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह अभिनेता सलमान खान को जरूर मारेगा। सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। उसने शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। मूसेवाला हत्याकांड में दायर आरोप पत्र के मुताबिक, बरार हत्या का ‘मास्टरमाइंड’ है।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने 'आज तक' को दिए इंटरव्यू में कहा है कि हम अभिनेता सलमान खान को जरूर मारेंगे क्योंकि उसने काले हिरण का शिकार कर बिश्नोई समाज की बेअदबी की।" बराड़ ने कहा कि भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने उसे माफी मांगने को कहा था लेकिन उसने माफी नहीं मांगी।" बराड़ ने कहा कि जो भी हमारे दुश्मन हैं हम उनको मारेंगे।
गोल्डी बराड़ ने सोमवार को गायक सिद्धू मूस वाला की हत्या कराने की बात कबूल करते हुए कहा कि व्यक्तिगत कराणों से गायक-राजनेता की हत्या कराई और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान उसकी हिट सूची में अगले हैं। उल्लेखनीय है कि कनाडाई सरकार ने इस साल मई में बराड़ को देश के शीर्ष 25 वांछित अपराधियों में शामिल किया था।
बराड़ ने खुलासा किया कि उसके गिरोह का अगला लक्ष्य सलमान खान हैं, जिनकी सुरक्षा बराड़ से अभिनेता को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ा दी थी। सलमान को जान से मारने की धमकी देने के लिए बराड़ और उसके सहयोगियों लॉरेंस बिश्नोई और रोहित पर आईपीसी की धारा 506(2),120(बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
बराड़ ने कहा, "सलमान खान हमारा लक्ष्य हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। हम कोशिश करते रहेंगे और जब हम सफल होंगे, तो आपको पता चल जाएगा।" पिछले हफ्ते ही दिल्ली पुलिस ने गायक हनी सिंह को जान से मारने की धमकी देने के बाद बरारड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
बराड़ ने वॉयस नोट्स और कॉल के जरिए धमकी जारी की। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उनके मैनेजर रोहित छाबड़ा के फोन नंबर पर एक धमकी भरा कॉल किया गया था, जहां फोन करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।