War Box Office Collection 6th Day: 'वॉर' से सिनेमाघरों में लगी आग, तोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड्स

By ज्ञानेश चौहान | Published: October 8, 2019 12:38 PM2019-10-08T12:38:12+5:302019-10-08T12:38:12+5:30

वॉर ने पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत करके 53.15 करोड़ की कमाई की थी, तो चलिए जानते हैं कि छठे फिल्म वॉर ने कितनी कमाई कर ली है। 

War box office collection day 6 hrithik roshan tiger shroff vaani kapoor | War Box Office Collection 6th Day: 'वॉर' से सिनेमाघरों में लगी आग, तोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड्स

War Box Office Collection 6th Day: 'वॉर' से सिनेमाघरों में लगी आग, तोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड्स

Highlightsफिल्म वॉर ने बीते पांच दिनों में 168 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार करके नया रिकॉर्ड बनाएगी।

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। तभी तो इस फिल्म ने इतने कम समय में ही ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। इसके साथ ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं। वॉर ने पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत करके 53.15 करोड़ की कमाई की थी। तो चलिए जानते हैं कि छठे फिल्म वॉर ने कितनी कमाई कर ली है। 

बीते पांच दिनों की अगर हम बात करें तो फिल्म वॉर ने 168 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार करके नया रिकॉर्ड बनाएगी। बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक छठे दिन फिल्म वॉर ने 197 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।


फिल्म वॉर गांधी जयंती के मौके पर यानि कि 2 अक्टूबर को रिलीज की गई थी। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फिल्म इस वीकेंड में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। यह फिल्म अमेरिका, यूएई, कनाडा में भी शानदार कमाई कर रही हैं। इस फिल्म ने पहले 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़, तीसरे दिन 21.30, चौथे दिन 27.60 करोड़ और पांचवे दिन 36 करोड़ रुपये कमाए हैं। 

अगर बात करें रिकॉर्ड्स की तो फिल्म वॉर ने सलमान खान की भारत को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म भारत का 5 दिनों का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 150.10 करोड़ था। साथ ही मिशन मंगल- 97.56 करोड़ (4 दिनों का ओपनिंग वीकेंड), केसरी- 78.07 करोड़ (3 दिनों का ओपनिंग वीकेंड), गली बॉय- 72.45 करोड़ (4 दिनों का ओपनिंग वीकेंड) फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।



 

फिल्म वॉर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्शन में बनी है। इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर विशाल-शेखर और सन्चित बलहारा हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के अलावा वाणी कपूर, आशुतोष राणा, दीपन्निता शर्मा और अनुप्रिया गोएंका भी हैं।

Web Title: War box office collection day 6 hrithik roshan tiger shroff vaani kapoor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे