पीएम नरेंद्र मोदी पर भी बनेगी बायोपिक, ये बड़ा स्टार निभाएगा प्रधानमंत्री का रोल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 29, 2018 01:04 PM2018-12-29T13:04:55+5:302018-12-29T16:00:45+5:30

Biopic on PM Narendra Modi: अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी पर बनने वाली बायॉपिक पर काम जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगा।

vivek oberoi to play the role of pm narendra modi in his biopic | पीएम नरेंद्र मोदी पर भी बनेगी बायोपिक, ये बड़ा स्टार निभाएगा प्रधानमंत्री का रोल

पीएम नरेंद्र मोदी पर भी बनेगी बायोपिक, ये बड़ा स्टार निभाएगा प्रधानमंत्री का रोल

बॉलीवुड में बीते कई दिनों से बायोपिक का ट्रेंड जोरों पर है। किसी ना किसी हस्ती के जीवन पर आधारित फिल्म पर्दे पर उतारी जा रही है। खेल के बाद अब राजनेताओं के जीवन पर भी फिल्में बन रही हैं। दद एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के ट्रेलर रिलीज के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म जल्द पर्दे पर आने वाली है।

अखबार 'बॉम्बे टाइम्स' के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी पर बनने वाली बायॉपिक पर काम जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि फिल्म में पीएम मोदी का रोल बॉलिवुड ऐक्टर विवेक ओबेरॉय निभाने जा रहे हैं। खबर के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। विवेक ने इस फिल्म के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। 

हांलाकि विवेक या फिर किसी और की तरफ से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है लेकिन इसके डायरेक्टर फाइनल हो गए हैं। पीएम मोदी की बायॉपिक का डायरेक्शन मैरी कॉम की बायॉपिक बना चुके डायरेक्टर उमंग कुमार करेंगे। अभी फिल्म की टीम इसकी स्टोरी पर पिछले डेढ़ साल से काम कर रही है।

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज हो गया ये करीब 2 मिनट 43 सेकेंड का है। इसकी शुरुआत में मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर नजर आते हैं। संजय बारू का किरदार निभा रहे अक्षय खन्ना साफ़ शुरू में ही साफ कर देते हैं कि "मुझे तो डॉ. साहब (मनमोहन सिंह) भीष्म जैसे लगते हैं। जिनमें कोई बुराई नहीं है, पर फैमिली ड्रामा के विक्टिम हो गए। महाभारत में दो फैमिलीज थीं, इंडिया में तो एक ही है।  ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें राहुल गांधी की पार्टी में भूमिका, प्रियंका गांधी और प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह की ताजपोशी के पीछे की कहानियों को दिखाया जाएगा।

 फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है। ट्रेलर में प्रधानमंत्री बनने के बाद मनमोहन सिंह की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। सोनिया गांधी का रोल जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट और राहुल के रोल में अर्जुन माथुर नजर आएंगे। अहाना कुमरा प्रियंका गांधी और दिव्या सेठ मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में हैं

English summary :
Biopic trends have been on the rise from many days in Bollywood. After the release of the trailer of 'The Accidental Prime Minister' made on the former prime minister Manmohan Singh, now the movie based on Prime Minister Narendra Modi's life is in news. Vivek Oberoi to play the role of Prime Minister Narendra Modi in his biopic.


Web Title: vivek oberoi to play the role of pm narendra modi in his biopic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे