UAE में द कश्मीर फाइल्स बिना किसी कट के होगी रिलीज, फिल्म को 'इस्लामोफोबिक' कहने वालों को विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Published: March 31, 2022 04:04 PM2022-03-31T16:04:24+5:302022-03-31T16:06:19+5:30

द कश्मीर फाइल्स संयुक्त अरब अमीरात में बिना किसी कट के 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। यही नहीं, ये फिल्म जल्द ही सिंगापुर में भी रिलीज होगी। अग्निहोत्री ने खुद इस बात की खुशखबरी ट्विटर के जरिये अपने फैंस के बीच साझा की है।

Vivek Agnihotri film The Kashmir Files cleared without cuts in UAE | UAE में द कश्मीर फाइल्स बिना किसी कट के होगी रिलीज, फिल्म को 'इस्लामोफोबिक' कहने वालों को विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

UAE में द कश्मीर फाइल्स बिना किसी कट के होगी रिलीज, फिल्म को 'इस्लामोफोबिक' कहने वालों को विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

Highlightsद कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अग्निहोत्री ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में फिल्म बिना किसी कट के 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

मुंबई: फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स लगातार सुर्खियां बटोर रही है। यही नहीं, इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ फैंस भी दो गुटों में बंट गए हैं। वहीं, फिल्म को लेकर सियासत भी काफी तेज हो गई है। इस बीच जल्द ही फिल्म यूएई में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अग्निहोत्री ने कहा कि एक 'इस्लामिक देश 4 हफ्ते की जांच के बाद पास हो गया', जबकि कुछ भारतीय फिल्म को 'इस्लामोफोबिक' बता रहे हैं।

द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, अग्निहोत्री ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में फिल्म बिना किसी कट के 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। यही नहीं, ये फिल्म जल्द ही सिंगापुर में भी रिलीज होगी। बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री ने खुद इस बात की खुशखबरी ट्विटर के जरिये अपने फैंस के बीच साझा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "बड़ी जीत: आखिरकार, संयुक्त अरब अमीरात से सेंसर मंजूरी मिल गई। रेटेड 15+ बिना किसी कटौती के पास हुए। फिल्म 7 अप्रैल (गुरुवार) को रिलीज हो रही है। अब सिंगापुर की बारी है।"

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यूएई में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अग्निहोत्री ने उन लोगों को संबोधित किया जिन्होंने फिल्म को 'इस्लामोफोबिक' करार दिया है। उन्होंने कहा, "भारत में कुछ लोग इसे इस्लामोफोबिक कह रहे हैं, लेकिन एक इस्लामिक देश ने 4 सप्ताह की जांच के बाद इसे जीरो कट और 15+ दर्शकों के लिए पास कर दिया गया है जबकि भारत में यह 18+ है।" विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म का विरोध करने वालों के बारे में बात की और जोर देकर कहा कि द कश्मीर फाइल्स मानवता के बारे में है।

उन्होंने आगे कहा, "ऐसा ही कुछ सिंगापुर में हुआ है, जहां करीब तीन हफ्ते लग गए। मुस्लिम समूहों के बहुत सारे प्रतिनिधित्व थे, लेकिन तब उनके सेंसर के प्रमुख ने कहा कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और इसे सभी को देखना चाहिए, यही बात संयुक्त अरब अमीरात के साथ भी है। बहुत सारे लोगों ने अभ्यावेदन किया, फिर से जांच की लेकिन वे सभी कह रहे हैं कि यह फिल्म मानवता के बारे में है, यह फिल्म आतंकवाद के खिलाफ है इसलिए इसे सभी को देखना चाहिए। लेकिन भारत में कुछ लोग जो इसे देखे बिना इसका विरोध कर रहे हैं और इसे इस्लामोफोबिक कह रहे हैं, वे या तो आतंकी समूहों का हिस्सा हैं या फिर शातिर दिमाग वाले हैं।"

बताते चलें कि फिल्म द कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों के पलायन की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म के कलाकारों में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और चिन्मय मंडलेकर शामिल हैं। 11 मार्च को रिलीज हुई ये फिल्म लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।

Web Title: Vivek Agnihotri film The Kashmir Files cleared without cuts in UAE

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे