'पटाखा' वाला युद्ध होने वाला है प्रारंभ, दो बहनों के रिश्ते के उलझाव को पेश करता है ट्रेलर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 15, 2018 04:18 AM2018-08-15T04:18:02+5:302018-08-15T04:18:02+5:30

विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये  चरण सिंह पथिक की लघुकथा 'दो बहनें' पर आधारित है।

vishal bhardwa film patakha trailer released | 'पटाखा' वाला युद्ध होने वाला है प्रारंभ, दो बहनों के रिश्ते के उलझाव को पेश करता है ट्रेलर

'पटाखा' वाला युद्ध होने वाला है प्रारंभ, दो बहनों के रिश्ते के उलझाव को पेश करता है ट्रेलर

विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये  चरण सिंह पथिक की लघुकथा 'दो बहनें' पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर15 अगस्त रात 12 बजे ट्रेलर रिलीज किया गया। 

पटाखा की कहानी दो बहनों के जीवन पर घूमती फिल्म है। ट्रेलर में बहनों के लड़ृाई और गालियों को मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी बड़की और छुटकी की है जो राजस्थान के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं, दोनों हमेशा लड़ती रहती हैं। ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है।

वहीं, ट्रेलर में अहम किरदार सुनील ग्रोवर का भी है जो समय-समय पर हर किरदार के साथ नजर आते हैं। ट्रेलर के आखिर में सुनील ग्रोवर बोलते हैं कि, अटल बिहारी बाजपेयी जी ने परवेज मुशरफ जी से 100 टके की बात कही थी आगरा में, हम अपने दुश्मन तो चुन सकते हैं पर पड़ोसी नहीं, रिश्ते तो चुन सकते हैं पर रिश्तेदार नहीं।

आपको बता दें कि, पटाखा का नाम पहले छुरियां था। वहीं, विशाल लंबे समय से इस कॉमेडी ड्रामा को दर्शकों तक पहुंचाना चाहते थे। सुनील पहली बार विशाल के साथ काम कर रहे हैं जबकि विजय राज ने विशाल की फिल्म डेढ़ इश्किया में काम किया था। यह फिल्म इस साल अप्रैल में शुरू हुई और 28 सितंबर को रिलीज़ की जायेगी। 

Web Title: vishal bhardwa film patakha trailer released

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे