Viral Video: नयनतारा का ऐसा रूप देखकर चौंक गए फैंस, फिल्मों में आने से पहले करती थीं ये काम, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 26, 2023 06:23 PM2023-09-26T18:23:13+5:302023-09-26T18:26:12+5:30

वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को पता चला कि सिल्वर स्क्रीन पर बड़ा ब्रेक मिलने से बहुत पहले नयनतारा टीवी शो 'चामायम' की एंकरिंग कर रही थीं। नयनतारा अपने शो में कैराली टीवी पर दर्शकों को फैशन और सौंदर्य संबंधी टिप्स देती थीं।

Viral Video Fans shocked to see such a look of Nayanthara used to do this work before coming into films | Viral Video: नयनतारा का ऐसा रूप देखकर चौंक गए फैंस, फिल्मों में आने से पहले करती थीं ये काम, देखिए

(फाइल फोटो)

Highlightsवायरल हो रहा है नयनतारा का पुराना वीडियो टीवी पर दर्शकों को फैशन और सौंदर्य संबंधी टिप्स देती थीं नयनताराफिल्म जवान से बॉलीवुड में एंट्री की थी

नई दिल्ली: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों की टॉप अभिनेत्री नयनतारा का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। नयनतारा का ये वीडियो उस समय का है तब वह एक टीवी प्रजेंटर हुआ करती थीं। इस वीडियो में नयनतारा को देख कर पहचानना मुश्किल है। 

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को पता चला कि सिल्वर स्क्रीन पर बड़ा ब्रेक मिलने से बहुत पहले नयनतारा टीवी शो 'चामायम' की एंकरिंग कर रही थीं। नयनतारा अपने शो में  कैराली टीवी पर दर्शकों को फैशन और सौंदर्य संबंधी टिप्स देती थीं। इसके बाद ही उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म मनासिनक्करे (2003) से की। इसके बाद नयनतारा ने तमिल सिनेमा में अय्या (2005) से और तेलुगु सिनेमा में लक्ष्मी (2006) से डेब्यू किया।

वायरल क्लिप में नयनतारा  लाइफस्टाइल आधारित शो की मेजबानी करते हुए मलयालम भाषा बोलते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में नयनतारा माथे पर छोटी बिंदी के साथ साधारण मेकअप साधारण मेकअप में प्रिंटेड काले और लाल रंग की पोशाक पहने हुए दिखीं। नयनतारा के इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो पर प्रतिक्रियाओं में कई लोगों ने कहा है कि ये वीडियो नयनतारा के 'उल्लेखनीय परिवर्तन' का प्रमाण है। दक्षिण भारतीय सिनेमा की 'लेडी सुपरस्टार' के नाम से जाने जानी वाली नयनतारा के बारे में कुछ लोगों ने कहा है कि पैसा सब कुछ बदल देता है। 

बता दें कि जवान में आने के बाद से ही नयनतारा उत्तर भारत के दर्शकों की भी पसंदीदा अभिनेत्रियों में शामिल हो गई हैं। जवान में नयनतारा ने एक स्पेशल पुलिस अधिकारी का रोल निभाया है। हालांकि बीच में ऐसी खबरें भी आईं कि नयनतारा जवान के निर्देशक एटली से नाराज हैं। बताया गया कि नयनतारा की शिकायत थी कि फिल्म में उनके रोल को ज्यादा महत्व नहीं किया गया है।

Web Title: Viral Video Fans shocked to see such a look of Nayanthara used to do this work before coming into films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे