ओटीटी पर इस दिन आएगी 'विक्रम वेधा', जानिए मई महीने में कौन सी फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 28, 2023 17:38 IST2023-04-28T17:36:30+5:302023-04-28T17:38:33+5:30

‘विक्रम वेधा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 8 मई को रिलीज की जाएगी। इसके अलावा मई में ‘सास बहू और फ्लैमिंगो’, ‘ताज डिवाइडेड बाई बल्ड’ का दूसरा सीजन, फायरफ्लइज-पार्थ और जुगनू, सोनाक्षी सिन्हा की क्राइम ड्राम सीरीज ‘दहाड़’, और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘कटहल-अ जैकफ्रूट मिस्ट्री’ भी देखने को मिलेंगी।

'Vikram Vedha' will come on OTT on 8 may know which films and web series are coming in May | ओटीटी पर इस दिन आएगी 'विक्रम वेधा', जानिए मई महीने में कौन सी फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं

जियो सिनेमा पर 8 मई को रिलीज की जाएगी ‘विक्रम वेधा’

Highlights‘विक्रम वेधा’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आईजियो सिनेमा पर 8 मई को रिलीज की जाएगीमई महीनें में कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर आएंगी

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की लीड रोल वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ इस सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2017 में इसी नाम से रिलीज हुई एक तमिल फिल्म का रीमेक है। ‘विक्रम वेधा’ को बड़े पर्दे पर दर्शकों ने खूब पसंद किया था। दर्शकों को इस बात का इंतजार था कि आखिरकार ये फिल्म ओटटी पर कब आएगी।

अब  ‘विक्रम वेधा’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की तारीख सामने आ गई है।  ‘विक्रम वेधा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 8 मई को रिलीज की जाएगी।  एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (हिंदी) का डायरेक्शन पुष्कर और गायत्री ने किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक ईमानदार पुलिस अधिकारी विक्रम के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक गैंगस्टर वेधा के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। इस फिल्म में सैफ अली खान ने विक्रम का और ऋतिक रोशन ने वेधा का किरदार निभाया है।

मई महीनें में ओटीटी पर और भी कई फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं। यानी कि मई महीने में दर्शकों के लिए मनोरंजन के फुल डोज की व्यवस्था हो गई है। 5 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लैमिंगो’ रिलीज होगी। फैंटेसी ड्रामा सीरीज फायरफ्लइज-पार्थ और जुगनू 5 मई को जी-5 पर आएगी। सोनाक्षी सिन्हा की क्राइम ड्राम सीरीज ‘दहाड़’ 12 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस सीरीज में सोनाक्षी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में अपराधियों से बहादुरी से लड़ते हुए नजर आएंगी।

नसीरुद्दीन शाह, अदिति राव हैदरी, धर्मेंद्र की मुख्य भूमिकाओं वाली ‘ताज डिवाइडेड बाई बल्ड’ का दूसरा सीजन भी 12 मई को जी5 पर रिलीज होगी। सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘कटहल-अ जैकफ्रूट मिस्ट्री’ को नेटफ्लिक्स पर 19 मई को रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा  फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी मई में ही नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती है।

Web Title: 'Vikram Vedha' will come on OTT on 8 may know which films and web series are coming in May

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे