कौवा बिरयानी वाले विजय राज आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानिए वो किस्सा कब अभिषेक पर भारी पड़े थे विजय

By वैशाली कुमारी | Published: November 30, 2021 03:25 PM2021-11-30T15:25:33+5:302021-11-30T15:28:41+5:30

कौआ बिरयानी वाला सीन जोकि रन फिल्म का ही हिस्सा था, आज भी लोग उसे कौआ बिरयानी वाले सीन की वजह से याद करते हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे लेकिन विजय ने अपने छोटे से सीन से पूरे फिल्म का क्रेडिट अपने नाम कर लिया था।

Vijay Raj, who had crow biryani, is celebrating his birthday today, know when that story was overshadowed by Abhishek | कौवा बिरयानी वाले विजय राज आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानिए वो किस्सा कब अभिषेक पर भारी पड़े थे विजय

विजय राज

Highlightsविजय राज का जन्म 30 नवंबर 1963 को दिल्ली के एक साधारण से परिवार में हुआ थाउन्हें एक्टिंग में लाने के लिए उनके कॉलेज का काफी योगदान रहा

आपको कौआ बिरयानी वाला सीन जरूर याद होगा? जी हां वही सीन जिसमें एक्टर विजय राज ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों को खूब हसाया था। अपनी शानदार अदाकारी से जब वो बोलते हैं " छोटी गंगा बोलकर साला नाले में कूदा दिया बे", तो दर्शक हस हस के अपना पेट पकड़ लेते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कौआ बिरयानी वाला सीन जोकि रन फिल्म का ही हिस्सा था, आज भी लोग उसे कौआ बिरयानी वाले सीन की वजह से याद करते हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे लेकिन विजय ने अपने छोटे से सीन से पूरे फिल्म का क्रेडिट अपने नाम कर लिया था।

अब आप सोच रहे होंगे कि यहां विजय की बात क्यों हो रही है? वो इसलिए क्यूंकि आज इसी कॉमेडी किंग विजय राज का जन्मदिन है। विजय राज को कुछ लोग उनके नाम से भले ही न जानते हों लेकिन हिंदी फिल्में देखने वाला भारत में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने उनकी कॉमेडी और लाजवाब एक्टिंग को न देखा हो। आज ज्यादातर लोग उन्हें उनके नाम की बजाए फिल्मों में उनके शानदार काम की वजह से जानते हैं।

विजय जिस फिल्म में दिखाई पड़ते हैं वो फिल्म भले ही फ्लॉप हो जाए लेकिन उनका किरदार हमेशा हिट रहता है। इसकी इस कामयाबी के पीछे एक्टिंग की दुनिया में उनका 15 साल पुराना संघर्ष रहा है। अगर आप भी उनकी कॉमेडी के दीवाने हैं तो उनके संघर्ष के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

विजय राज का जन्म 30 नवंबर 1963 को दिल्ली के एक साधारण से परिवार में हुआ था। पढ़ाई लिखाई में विजय ठीक-ठाक थे। दिल्ली से ही 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें दिल्ली के जाने माने किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन मिल गया। उन्हें एक्टिंग में लाने के लिए उनके कॉलेज का काफी योगदान रहा। कॉलेज के ही थियेटर ग्रुप से जुड़कर वो नाटक किया करते थे। उन्हें अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें मिलती। 

आपको जानकर हैरानी होगी कि विजय ने कभी भी बॉलीवुड में आने का नहीं सोचा था, उन्होंने अपने आप को एक अच्छे थिएटर आर्टिस्ट के रूप में तरासने और इसी से पैसे कमाने की सोची थी। लेकिन हुआ इसका उल्टा और वे बन गए बॉलीवुड के नए जॉनी लीवर जिनके एक्टिंग ने सबका दिल जीता।

Web Title: Vijay Raj, who had crow biryani, is celebrating his birthday today, know when that story was overshadowed by Abhishek

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे