विद्या बालन भी बन गयीं प्रोड्यूसर, धमाकेदार वापसी के साथ 'नटखट' का पोस्टर हुआ रिलीज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 27, 2020 08:16 AM2020-05-27T08:16:24+5:302020-05-27T08:16:24+5:30

नटखट को विद्या बालन के साथ रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म में विद्या सुरेखा नाम की मां का किरदार निभा रही

vidya balan debuts as producer with natkhat short film | विद्या बालन भी बन गयीं प्रोड्यूसर, धमाकेदार वापसी के साथ 'नटखट' का पोस्टर हुआ रिलीज

विद्या बालन भी बन गयीं प्रोड्यूसर, धमाकेदार वापसी के साथ 'नटखट' का पोस्टर हुआ रिलीज

Highlightsबॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं विद्या बालानविद्या ने अपने अब तक के करियर में एक से एक नायाब फिल्में की हैं

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं विद्या बालान। विद्या ने अपने अब तक के करियर में एक से एक नायाब फिल्में की हैं। विद्या अक्सर चैलेंजिंग फिल्में की हैं, जो फैंस को काफी पसंद भी आई हैं। अब विद्या प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। विद्या ने नटखट नाम की शॉर्ट फ़िल्म प्रोड्यूस की है, जिसका फ़र्स्ट लुक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। विद्या फ़िल्म में लीड रोल भी निभा रही हैं। 

इस फिल्म के फर्स्ट लुक में विद्या काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं।उन्होंने पोस्टर के साथ लिखा है- एक कहानी सुनोगे? बतौर निर्माता और एक्टर मेरी पहली फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक। नटखट को विद्या बालन के साथ रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म में विद्या सुरेखा नाम की मां का किरदार निभा रही हैं। फ़िल्म का निर्देशन शान व्यास का है।


वहीं विद्या ने इस फिल्म को लेकर कहा कि फिल्म बनाने के पीछे एक कारण है ये समय की मांग है। यह बच्चों के शुरुआती सालों में लैंगिक समानता की अहमियत के बारे में बात करती है। उन्हें ऐसे विचारों से बचाया जा सके, जो समाज में अंदर तक बैठे हुए हैं और जहां हानिकारक पुरुषत्व को सेलिब्रेट किया जाता है। 

विद्या ने शेयर किया मैसेज

हाल ही में विद्या बालान एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में एक्ट्रेस ने खास अंदाज में बात की है।  विद्या ने वीडियो में वायरस के बारे में विस्तार से बताया है।विद्या के साथ अभिनेता मानव कौल भी इस मुहिम में साथ जुड़े। दरअसल इस 'वायरस' का नाम है 'अफवाह का वायरस'। जिसे कई बार लोग बिना सच्चाई जाने सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करते चले जाते हैं। 

इस वीडियो में विद्या कहती हैं कि पता है दुनियाभर में कोरोना वायरस के अलावा एक और वायरस हर तरफ फैल रहा है ।इंडिया में तो और भी, ये 'वायरस' है 'अफवाह वायरस'। सोशल मीडिया के जरिए लोग फॉरवर्ड का बटन दबाकर उसे फैलाने का काम करते हैं।' इसके आगे मानव कौल और विद्या बालन साथ में कहते हैं कि 'कोरोना तो फैल गया लेकिन अफवाह वायरस को नहीं फैलने देना है।'

Web Title: vidya balan debuts as producer with natkhat short film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे