जामिया हिंसा पर Video बनाम Video पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने स्टूडेंट्स का दिया साथ, लिखा-पुलिस library में घुस कर इस तरह छात्रों को नहीं मार सकती...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 17, 2020 10:44 AM2020-02-17T10:44:37+5:302020-02-17T10:44:37+5:30

बॉलीवुड डायरेक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की है। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते रहते हैं।

video vs video on jamia violence students Amubhav sinha tweet | जामिया हिंसा पर Video बनाम Video पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने स्टूडेंट्स का दिया साथ, लिखा-पुलिस library में घुस कर इस तरह छात्रों को नहीं मार सकती...

जामिया हिंसा पर Video बनाम Video पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने स्टूडेंट्स का दिया साथ, लिखा-पुलिस library में घुस कर इस तरह छात्रों को नहीं मार सकती...

Highlightsजामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर 2019 को पुलिस कार्यवाई से जुड़ी एक घटना हुई थी। इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 15 दिसंबर 2019 को पुलिस कार्यवाई से जुड़ी एक घटना हुई थी। इस घटना के दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में दिल्ली पुलिस लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों को पीटती दिखाई दे रही है। इस मामले में शुरू से ही पुलिस घुमाकर जवाब देती आई है।दूसरे वीडियो में छात्र लाइब्रेरीके अंदर आते हुए दिख रहे हैं जिनमें से एक छात्र के हाथ में ईंट है जबकि दो छात्रों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है। इन दोनों ही वीडियो की जांच पुलिस खुद कर रही है।

अब इस मामले पर बॉलीवुड डायरेक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की है। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव  सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते रहते हैं। अनुभव  ने अभी तक फैंस के सामने एक से एक बेहतरीन फिल्में पेश की हैं। अनुभव अपने ट्वीट के जरिए आए दिन सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। 

इस बार उन्होंने जामिया छात्रों के पक्ष में उतरकर दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया है। अनुभव ने ट्वीट करके लिखा है कि एक राज की बात बताता हूँ जामिया की उस रात के बारे में। ये जो दो वीडियो आए हैं ना इसके पहले का भी एक वीडियो है, ऑअ एक वीडियोज के बाद का भी वीजियो है, पर मुद्दे की बात ये है कि पुलिस लाइब्रेरी में घुस कर इस तरह छात्रों को नहीं मार सकती। बात खत्म।

इस तरह से एक बार फिर से डायरेक्टर जामिया छात्रों का समर्थन करते नजर आए हैं। डायरेक्टर के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग तरह तरह के कमेंट इस ट्वीट पर कर रहे हैं।

आपको बता दें कि पहले पहले एक वीडियो सामने आया जिसमें लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों को दिल्ली पुलिस पीटती नजर आ रही थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की जमकर आलोचना की गई। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया कई छात्र भागकर लाइब्रेरी में घुस रहे हैं, इनमें से एक के हाथ में पत्थर भी हैं। अब इन दो वीडियो के सामने आने से विवाद सा पैदा हो गया है। लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Web Title: video vs video on jamia violence students Amubhav sinha tweet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे