पंडित गोविंद का दावा- डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत सिंह राजपूत, परिवारवालों से मिलने पर खिल जाता था एक्टर का चेहरा, पूजा का वीडियो वायरल

By अमित कुमार | Published: August 10, 2020 02:20 PM2020-08-10T14:20:27+5:302020-08-10T14:29:21+5:30

सुशांत केस से जुड़ीं लगातार कई तरह की बातों का खुलासा हो रहा है। अब सुशांत के घर पूजा कराने वाले पंडित ने इस मामले पर अपनी बात रखी है।

Video of Pooja at home surfaced Sushant looked very happy with family | पंडित गोविंद का दावा- डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत सिंह राजपूत, परिवारवालों से मिलने पर खिल जाता था एक्टर का चेहरा, पूजा का वीडियो वायरल

परिवार संग बेहद खुश थे सुशांत सिंह राजपूत। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsइस मामले को अब सीबीआई देख रही है और जल्द सच सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।सुशांत की मौत के बाद से ही उनके करीबियों का बयान सामने आ रहा है। पंडित गोविंद नारायण ने 9 अप्रैल 2019 को सुशांत के घर एक पूजा कराई गई थी।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में आज ईडी ने एक बार फिर रिया चक्रवर्ती को अपने दफ्तर बुलाया है। सुशांत की आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। सुशांत की मौत पर डिप्रेशन, फिल्मों में काम नहीं मिलना और तरह-तरह की बातें हो रही हैं। लेकिन अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिरी एक्टर ने इतना बड़ा कदम किस कारण उठाया। 

इस मामले को अब सीबीआई देख रही है और जल्द सच सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं सुशांत की मौत के बाद से ही उनके करीबियों का बयान सामने आ रहा है। अब इस मामले पर सुशांत के पंडित गोविंद नारायण ने अपनी बात रखी है। पंडित गोविंद नारायण ने 9 अप्रैल 2019 को सुशांत के घर एक पूजा कराई गई थी। इस आधार पर गोविंद ने अपनी राय दी है। 

परिवार संग बेहद खुश थे सुशांत सिंह राजपूत

बांद्रा स्थित केपरी हाइट्स बिल्डिंग की 15वीं मंजिल वाले फ्लैट (मोंट ब्लॉक से पहले वाला घर) में की गई पूजा के दौरान सुशांत काफी खुश थे। गोविंद के मुताबिक, इस पूजा में सुशांत, उनकी बहन मीतू सिंह और पति, कुछ अन्य लोग, उनके स्टाफ के सदस्य शामिल हुए थे। पूरा परिवार बहुत खुश था। इसमें सुशांत बहुत खुश नजर आ रहे थे। पंडित के मुताबिक सुशांत इस दौरान किसी तरह से परेशान नहीं नजर आ रहे थे। 

पूजा में शामिल नहीं हुईं थीं रिया

पंडित ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा, विश्वास नहीं होता कि वे सुसाइड भी कर सकते हैं। पूजा 4 घंटे चली थी। इस दौरान सुशांत धोती और गमछा पहनकर पूरे समय पूजा में बैठे रहे। पूजा खत्म होने के बाद उन्होंने अपने हाथ से 11 ब्राह्मणों को भोजन करवाया था। वहीं इस पूजा में रिया चक्रवर्ती शामिल नहीं हुई थी। पंडित गोविंद की मानें तो रिया को अगर उनके परिवार से दिक्कत नहीं थी तो वह पूजा में क्यों नहीं आईं। 

Web Title: Video of Pooja at home surfaced Sushant looked very happy with family

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे