विक्की-कैटरीना 9 दिसंबर को लेगें सात फेरे, शादी में 120 मेहमान लेंगे हिस्सा, विवाह स्थल के आसपास दिखने पर गिरा दिए जाएंगे ड्रोन

By अनिल शर्मा | Published: December 4, 2021 09:12 AM2021-12-04T09:12:03+5:302021-12-04T09:24:42+5:30

एक रिपोर्ट के अनुसार, सवाई माधोपुर (राजस्थान) के ज़िला कलेक्टर ने बताया है कि पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण करवा चुके 120 मेहमान कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शामिल होंगे।

vicky kaushal Katrina kaif wedding on december 9 and 120 guests will take part in the wedding drones will be dropped when seen around the wedding venue | विक्की-कैटरीना 9 दिसंबर को लेगें सात फेरे, शादी में 120 मेहमान लेंगे हिस्सा, विवाह स्थल के आसपास दिखने पर गिरा दिए जाएंगे ड्रोन

विक्की-कैटरीना 9 दिसंबर को लेगें सात फेरे, शादी में 120 मेहमान लेंगे हिस्सा, विवाह स्थल के आसपास दिखने पर गिरा दिए जाएंगे ड्रोन

Highlightsपूर्ण कोविड-19 टीकाकरण करवा चुके 120 मेहमान लेंगे शादी में हिस्साविवाह स्थल के आसपास भी दिखे ड्रोन तो उन्हें गिरा दिया जाएगाशादी सवाई माधोपुर जिले (राजस्थान) के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में होगी

राजस्थानः बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अगले हफ्ते शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबर है कि 9 दिसंबर को ये खूबसूरत जोड़ी सात फेरे लेगी। दोनों की शादी की तैयारियों के लेकर सवाई माधोपुर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बैठक की जिसके आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण करवा चुके 120 मेहमान लेंगे शादी में हिस्सा

एक रिपोर्ट के अनुसार, सवाई माधोपुर (राजस्थान) के ज़िला कलेक्टर ने बताया है कि पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण करवा चुके 120 मेहमान कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शामिल होंगे। बकौल रिपोर्ट, उन दोनों का शादी समारोह 7-10 दिसंबर के बीच होगा। वहीं, बिना टीकाकरण वाले लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट के बिना आयोजनों में जाने की अनुमति नहीं होगी।

सवाई माधोपुर के डीसी राजेंद्र किशन ने क्या कहा?

सवाई माधोपुर के डीसी राजेंद्र किशन ने इस बाबत कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने चौथ का बरवाड़ा शहर में अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी से पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को एक बैठक की जिसमें कानून व्यवस्था, स्वच्छता और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने आगे कहा, बैठक में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस, ग्राम पंचायत और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। मुझे बताया गया है कि 7 दिसंबर से शुरू होने वाले 4 दिवसीय विवाह समारोह में 120 मेहमान भाग लेंगे।'

विवाह स्थल के आसपास भी दिखे ड्रोन तो उन्हें गिरा दिया जाएगा

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ की कथित शादी के आयोजन स्थल के आसपास ड्रोन घूमते दिखे तो उन्हें गिरा दिया जाएगा। बकौल रिपोर्ट्स, ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि शादी की तस्वीरें या वीडियो ऑनलाइन लीक ना हों। शादी कथित तौर पर सवाई माधोपुर जिले (राजस्थान) के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में होगी।

Web Title: vicky kaushal Katrina kaif wedding on december 9 and 120 guests will take part in the wedding drones will be dropped when seen around the wedding venue

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे