उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देखी जॉन एब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस', पूरी टीम को ऐसे दी शुभकामना

By मेघना वर्मा | Published: August 4, 2019 11:17 AM2019-08-04T11:17:34+5:302019-08-04T11:17:34+5:30

जॉन एब्राहम की इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में अपील दाखिल की गई है।

Vice President M Venkaiah Naidu see John Abraham movie Batla House | उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देखी जॉन एब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस', पूरी टीम को ऐसे दी शुभकामना

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देखी जॉन एब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस', पूरी टीम को ऐसे दी शुभकामना

Highlightsजॉन एब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' इस 15 अगस्त बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है।कहानी आधारित है साल 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस में हुई घटना पर।

जॉन एब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' इस स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म से पहले ही एक्टर जॉन एब्राहम ने उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी राजधानी दिल्ली में जॉन और फिल्म की स्टार कास्ट ने वेंकेया नायडू से मुलाकात की।

फिल्म देखने के बाद वेंकेया नायडू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर लिखा, 'एक्टर श्री जॉन एब्राहम और श्री मृणाल ठाकुर के साथ डायरेक्टर श्री निखिल अडवानी और 'बाटला हाउस' की टीम ने मुझे नई दिल्ली में मुलाकात की।'

उपराष्ट्रपति ने आगे लिखा, 'उन्होंने मुझे इस फिल्म को बनाने के पीछे का उद्देश्य बताया कि 11 साल पहले नई दिल्ली के बाटला हाउस में जो कुछ भी हुआ उसकी सच्चाई सभी के सामने आए। मेरी पूरी शुभकामनाएं पूरी टीम के साथ हैं।' इस फोटो में वेंकेया नायडू के साथ जॉन एब्राहम, मृणाल ठाकुर और निखिल अडवानी दिखाई दे रहे हैं।

वहीं एक्टर जॉन एब्राहम ने भी अपनी वेकेंया नायडू से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। फोटो साझा करते हुए जॉन ने लिखा, 'भारत के उपराष्ट्रपति से मिलने का विशेषाधिकार मिला और उन्हें अपनी फिल्म बाटला हाउस के कुछ झलक दिखाने का भी।' 

वहीं जॉन एब्राहम की इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में अपील दाखिल की गई है। साल 2008 में दिल्ली के बाटला हाउस में हुयी घटना के दोषी शहजाद अहमद और एराज खान ने ये अपील दर्ज की है। बाटला हाउस फिल्म बेस्ड है साल 2008 के बाटला हाउस में हुए पुलिस एनकाउंटर पर। 

Web Title: Vice President M Venkaiah Naidu see John Abraham movie Batla House

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे