मदर इंडिया और नया दौर में काम कर चुकी एक्ट्रेस कुमकुम का निधन, बॉलीवुड में पसरा मातम

By अमित कुमार | Published: July 28, 2020 02:42 PM2020-07-28T14:42:51+5:302020-07-28T14:52:49+5:30

बिहार के शेखपुरा में जन्म लेने वाली एक्ट्रेस कुमकुम अब हमारे बीच नहीं रही। लेकिन अपने अभिनय के जरिए वह हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगी।

Veteran Actress Kumkum Passes Away at 86 bollywood shocked after that news | मदर इंडिया और नया दौर में काम कर चुकी एक्ट्रेस कुमकुम का निधन, बॉलीवुड में पसरा मातम

हमारे बीच नहीं रही एक्ट्रेस कुमकुम। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsकुमकुम ने अपने करियर में लगभग 115 फिल्मों में काम किया है। मदर इंडिया और नया दौर में उनके द्वारा निभाए गए रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था।

साल 2020 के दौरान कई बॉलीवुड हस्तियां दुनिया को अलविदा कह गए। ऋषि कपूर, इरफान खान और सुशांत सिंह राजपूत के अलावा भी कई स्टार्स के जीवन के लिए यह साल आखिरी रहा। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कुमकुम का निधन हो गया है। वह 86 साल की थीं। लंबे समय से बीमार होने के कारण उनकी मौत हो गई है। 

कुमकुम ने अपने करियर में लगभग 115 फिल्मों में काम किया है।  मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (1964), मदर इंडिया (1957), सन ऑफ इंडिया (1962), कोहिनूर (1960), उजाला, नया दौर, श्रीमान फंटूश, एक सपेरा एक लुटेरा जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। खासतौर पर मदर इंडिया और नया दौर में उनके द्वारा निभाए गए रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था। 

गुरुदत्त की खोज मानी जाती थीं कुमकुम

एक्ट्रेस कुमकुम का जन्म 22 अप्रैल 1934 को बिहार के शेखपुरा में हुआ था। उनका असली नाम ज़ैबुनिस्सा था। उनके पिता हुसैनाबाद के नवाब थे। भोजपुरी फिल्म "गंगा मैया तोहे पियारी चढ़ाईबो" से  कुमकुम ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। गुरुदत्त ने कुमकुम के करियर को आगे बढ़ाने में काफी मदद की थी। यही वजह है कि उन्हें गुरुदत्त की खोज भी कहा जाता रहा है। 

Web Title: Veteran Actress Kumkum Passes Away at 86 bollywood shocked after that news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे