ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू का सच हुआ सपना, सलमान खान से मिलने पर जाहिर की खुशी

By अनिल शर्मा | Published: August 12, 2021 12:50 PM2021-08-12T12:50:20+5:302021-08-12T13:14:55+5:30

सलमान खान मीराबाई चानू के पसंदीदा अभिनेता हैं। सलमान खान से मिलने के बाद उन्होंने लिखा है कि उनका सपना सच होने जैसा है। मीराबाई चानू ने सलमान खान के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी - बहुत बहुत धन्यवाद सलमान खान सर। मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं...

tokyo Olympic silver medalist Mirabai Chanu's dream came true expressed happiness on meeting Salman Khan | ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू का सच हुआ सपना, सलमान खान से मिलने पर जाहिर की खुशी

ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू का सच हुआ सपना, सलमान खान से मिलने पर जाहिर की खुशी

Highlightsसलमान खान ने भी बुधवार को मीराबाई से मुलाकात की भारोत्तोलक साइखोम मीराबाई चानू सलमान खान की सबसे बड़ी फैन हैंमीराबाई चानू ने सलमान खान से मुलाकात पर कहा है कि सपना सच होने जैसा था

मुंबईः टोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाली भारोत्तोलक साइखोम मीराबाई चानू की उनके सबसे पसंदीदा अभिनेता सलमान खान से मुलाकात हुई। सलमान खान ने बुधवार को मीराबाई से मुलाकात की। जिसकी फोटो सलमान ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर के साथ सलमान ने जहां मीराबाई के लिए एक खास नोट भी लिखा, वहीं मीराबाई ने सलमान खान को एक प्यारा उपहार दिया।

सलमान खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मीराबाई चानू हमारी सिल्वर मेडलिस्ट आपके लिए मैं बहुत खुश हूं। आपसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं।" सलमान खान ने जो तस्वीर शेयर की है उनसमें वह एक पारंपरिक स्कार्फ पहने नजर आ रहे हैं जिसे मीराबाई ने उन्हें भेंट की है। 

गौरतलब है कि सलमान खान मीराबाई चानू के पसंदीदा अभिनेता हैं। सलमान खान से मिलने के बाद उन्होंने लिखा है कि उनका सपना सच होने जैसा है। मीराबाई चानू ने सलमान खान के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी - बहुत बहुत धन्यवाद सलमान खान सर। मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और आपसे मिलना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। 

सलमान खान टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाने पर 26 वर्षीय मीराबाई चानू को बधाई भी दी थी। मीराबाई ने महिलाओं की 49 किग्रा कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है। इसके चलते टोक्यो में मेगा-स्पोर्ट्स फेस्ट में भारत का नाम प्रमुखता से दर्ज किया गया, जिसे पिछले साल वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते एक साल के लिए टाल दिया गया था।

खेल प्रेमी सलमान खान ने ट्विटर पर चानू को बधाई देते हुए लिखा था- आज देश की सुपरस्टार बनने पर @mirabai_chanu को बधाई! आपने हमें गौरवान्वित किया है!! आप तो असली दबंग निकली! #Tokyo #TeamIndia" गौरतलब है कि एक इंटरव्यू के दौरान अपने पसंदीदा एक्टर के बारे में पूछे जाने पर चानू ने सलमान का नाम लिया था और कहा था कि सलमान खान मुझे बहुत पसंद है। उनकी बॉडी स्ट्रक्चर, सब पसंद है।

Web Title: tokyo Olympic silver medalist Mirabai Chanu's dream came true expressed happiness on meeting Salman Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे