कोरोना वायरस से बनी फिल्म में नजर आईं नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, इमोशनल है कहानी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 15, 2020 10:46 AM2020-04-15T10:46:27+5:302020-04-15T10:46:27+5:30

कोरोना वायरस के खिलाफ लोगों को सचेत करने के लिए न सिर्फ सरकार बल्कि फिल्मी सितारे भी अपना योगदान दे रहे हैं

tmc mp nusrat jahan bengali actress mimi chakraborty in short film on coronavirus | कोरोना वायरस से बनी फिल्म में नजर आईं नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, इमोशनल है कहानी

कोरोना वायरस से बनी फिल्म में नजर आईं नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती, इमोशनल है कहानी

Highlightsअब इस भयावह बीमारी के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म (Short Film) बनाई गई है तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress Party) की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और साथ ही एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty) भी नजर आईं

कोरोना वायरस की जंग इस वक्त देश लड़ रहा है। हर एख नागरित और सेलेब्रिटी इस जंग में अपने अपने तरीके से योगदार दे रहा है। बॉलीवुड के बाद बंग्ला में कोरोना पर एक शार्ट फिल्म पेश की गई है। इस फिल्म में बंगाल के कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं। सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती एक शॉर्ट फ़िल्म में साथ आयी हैं, जो कोरोना वायरस लॉकडाउन में मानवीय पहलू पर बनी है। 

'झॉड़ थेमे जाबे एक दिन' (तूफ़ान एक थम जाएगा) शॉर्ट फ़िल्म का नाम है। इसकानिर्माण कैमेलिया फ़िल्म प्रोडक्शन ने किया है। खास बात ये है कि इस फिल्म का कॉन्सेप्ट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने दिया है। इतना ही नहीं ममता बेनर्जी ने इसके लिए गीत भी लिखा है।

निर्देशन अरिंदम सील ने किया है। संगीत बिक्रम घोष का है।शॉर्ट फ़िल्म में नुसरत और मिमी के अलावा बंगाली सिनेमा के सभी बड़े कलाकार फीचर हुए हैं। इनमें प्रोसेनजित, जीत, अबीर चैटर्जी, रितुपर्णा सेनगुप्ता, परमब्रत चट्टोपाध्याय, सास्वत चैटर्जी, शुभाश्री गांगुली जैसे कलाकार शामिल हैं। सभी कलाकारों ने अपने-अपने हिस्से की शूटिंग अपने-अपने घर पर की है। शॉर्ट फ़िल्म की कहानी लॉकडाउन के दौरान एक बीमार बुजुर्ग को मदद पहुंचाने के विषय पर आधारित है। 

Web Title: tmc mp nusrat jahan bengali actress mimi chakraborty in short film on coronavirus

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे