‘पानीपत’ के कुछ हिस्से में होगा बदलाव, राजी हुए फिल्म के निर्माता

By भाषा | Published: December 11, 2019 03:23 PM2019-12-11T15:23:32+5:302019-12-11T15:23:32+5:30

नेताओं ने सोमवार को सरकार को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद सरकार ने वितरकों के माध्यम से फिल्म के निर्माताओं से जवाब मांगा था

There will be a change in some part of 'Panipat', the producers of the film agreed | ‘पानीपत’ के कुछ हिस्से में होगा बदलाव, राजी हुए फिल्म के निर्माता

‘पानीपत’ के कुछ हिस्से में होगा बदलाव, राजी हुए फिल्म के निर्माता

Highlightsहिंदी फिल्म पानीपत के निर्माता फिल्म के उस हिस्से में बदलाव व संपादन पर राजी हो गए हैं जिसको लेकर यहां के जाट समुदाय के नेता आपत्ति जता रहे हैं।

हाल में पर्दे पर आई हिंदी फिल्म पानीपत के निर्माता फिल्म के उस हिस्से में बदलाव व संपादन पर राजी हो गए हैं जिसको लेकर यहां के जाट समुदाय के नेता आपत्ति जता रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “फिल्म वितरक ने हमें सूचित किया है कि फिल्म निर्माता फिल्म के कुछ हिस्सों का संपादन करेंगे।” उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्माता फिल्म के संपादित संस्करण को सेंसर बोर्ड के पास भी भेजेंगे। उल्लेखनीय है कि जाट समुदाय इस फिल्म में भरतपुर के तत्कालीन महाराजा सूरजमल के किरदार को गलत तरीके से फिल्माये जाने का विरोध कर रहे हैं।

समुदाय के नेताओं ने सोमवार को सरकार को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद सरकार ने वितरकों के माध्यम से फिल्म के निर्माताओं से जवाब मांगा था। उल्लेखनीय है कि विरोध को देखते हुए राज्य के अधिकांश सिनेमाघरों से यह फिल्म पहले ही हटा दी गयी है। 

Web Title: There will be a change in some part of 'Panipat', the producers of the film agreed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे