'गली ब्वॉय' तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है

By बलवंत तक्षक | Published: April 19, 2019 06:12 AM2019-04-19T06:12:57+5:302019-04-19T06:12:57+5:30

The 'street boy' was a trailer, the picture still remains. | 'गली ब्वॉय' तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है

'गली ब्वॉय' तो ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है

 रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म से सिद्धांत चतुर्वेदी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. सिद्धांत का कहना है कि उनकी पहली फिल्म 'गली ब्वॉय' तो महज ट्रेलर था, पूरी पिक्चर अभी बाकी है. हाल में सिद्धांत अपनी मां मीनल चतुर्वेदी के साथ चंडीगढ़ में थे.

इस दौरान बातचीत में उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह अपनी अगली फिल्मों में और बेहतर परफॉर्मेंस देंगे. 'गली ब्वॉय' में एमसी शेर का किरदार निभाते हुए सिद्धांत अभिनेता रणवीर के मेंटर की भूमिका में थे. उन्होंने कहा, ''फिल्म इंडस्ट्री में आने को लेकर मैंने भी सपने देखे थे, लेकिन सोचा नहीं था कि जल्दी और अचानक यह सब संभव हो जाएगा.

मैं कह सकता हूं कि किस्मत ने मेरा साथ दिया.'' फिल्म में अपने किरदार का जिक्र करते हुए सिद्धांत बोले, ''यह एक रैपर का किरदार था, लेकिन मैंने ज्यादा रैप सॉन्ग सुने भी नहीं थे. ऐसे में सबसे जरूरी है किरदार के लिए खुद को तलाशना और जानना. सच तो यही है कि जिंदगी में इतना बड़ा मौका बार- बार नहीं मिलता. अगली फिल्मों में मैं लोगों की उम्मीदों पर और खरा उतरने की कोशिश करूंगा.'' सिद्धांत ने कहा कि वह हर तरह की फिल्म करना चाहते हैं.

उनका कहना है कि हरेक फिल्म की अपनी ऑडियंस होती है. कोई कॉमेडी देखना चाहता है तो कोई एक्शन, कोई पीरियड फिल्म देखना चाहता है तो कोई बॉयोपिक. अपनी डेब्यू फिल्म पर महानायक अमिताभ बच्चन की तरफ से मिली शुभकामनाओं का जिक्र करते हुए सिद्धांत ने कहा कि 'गली ब्वॉय' रिलीज होने से पहले वह फरहान अख्तर के साथ उनसे मिले थे. तब सोचा भी नहीं था कि फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन उनके काम की तारीफ करेंगे.

Web Title: The 'street boy' was a trailer, the picture still remains.

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे