पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे फिल्म के निर्माता, केरल HC के आदेश पर 15 मई को सुनवाई

By अनिल शर्मा | Published: May 9, 2023 02:21 PM2023-05-09T14:21:56+5:302023-05-09T14:35:12+5:30

विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टेारी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने के केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर उच्चतम न्यायालय 15 मई को सुनवाई करेगा।

the kerala story makers moved Supreme Court against the ban on film in West Bengal | पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे फिल्म के निर्माता, केरल HC के आदेश पर 15 मई को सुनवाई

पश्चिम बंगाल में 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे फिल्म के निर्माता, केरल HC के आदेश पर 15 मई को सुनवाई

Highlights निर्माताओं ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर से प्रतिबंध हाटने की मांग की है। निर्माताओं ने तमिलनाडु सरकार से भी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटरों को सुरक्षा देने का अनुरोध किया।

The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' को पश्चिम बंगाल में प्रतिबंध किए जाने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ फिल्म के निर्माता मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। निर्माताओं ने याचिका के जरिए पश्चिम बंगाल में फिल्म पर से प्रतिबंध हाटने की मांग की है। निर्माताओं ने इसके साथ ही तमिलनाडु सरकार से भी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटरों को सुरक्षा देने का अनुरोध किया।

द केरल स्टोरी के निर्माताओं ने कहा है कि तमिलनाडु के कई थिएटर मालिकों का कहना है कि उन्हें फिल्म दिखाने में डर लग रहा है। कई संगठनों ने धमकी दे रखी है। गौरतलब है कि बंगाल सरकार ने राज्य में 'शांति बनाए रखने के लिए' फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दिया है।

उधर, विवादास्पद फिल्म ‘द केरला स्टेारी’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने के केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर उच्चतम न्यायालय 15 मई को सुनवाई करेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए मामले का उल्लेख किया।

जब पीठ ने पूछा कि क्या उच्च न्यायालय ने मामले में आदेश पारित किया है तो सिब्बल ने कहा कि उसने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से मना कर दिया है। तब पीठ ने कहा, ‘‘हम इसे सोमवार (15 मई को) लेंगे।’’

केरल उच्च न्यायालय ने पांच मई को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा था कि इसके ट्रेलर में किसी पूरे समुदाय के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक सामग्री नहीं है। उसने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म की जांच की है और इसे सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए ठीक पाया है। गत शुक्रवार को रिलीज हुई ‘द केरला स्टोरी’ में अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं।

Web Title: the kerala story makers moved Supreme Court against the ban on film in West Bengal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे