The Gone Game Review: संजय कपूर की 'द गॉन गेम' ने मचाया धमाल, इसे देख मिर्जापुर और असुर को भूल जाएंगे आप

By अमित कुमार | Published: August 21, 2020 01:28 PM2020-08-21T13:28:41+5:302020-08-21T13:28:41+5:30

कोरोना वायरस आम आदमी के जीवन को किस तरह से प्रभावित कर रहा है, पिछले कुछ महीनों में इसका अनुभव लगभग सभी ने हासिल कर लिया है। मार्केट में कोरोना पर बनी एक कमाल की वेब सीरीज रिलीज की गई है।

The Gone Game review Sanjay Kapoor Shweta Tripathi must watch web series released | The Gone Game Review: संजय कपूर की 'द गॉन गेम' ने मचाया धमाल, इसे देख मिर्जापुर और असुर को भूल जाएंगे आप

स्क्रीप्ट है वेब सीरीज की जान। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsद गॉन गेम भारत में कोरोना वायरस के दस्तक के साथ शुरू होती है। डायरेक्टर निखिल नागेश भट ने कोरोना के दौरान की घटना को बेहद खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा है। संजय कपूर, अर्जुन माथुर, श्वेता त्रिपाठी शर्मा से सजी इस वेब सीरीज में थ्रिल का भरपूर डोज है।

कोरोना लॉकडाउन के दौरान की एक ऐसी वेब सीरीज रिलीज हुई जिसे देखने के बाद आप इसके दूसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री से करने लगेंगे। इस वेब सीरीज को आपको कतई मिस नहीं करना चाहिए। संजय कपूर, अर्जुन माथुर, श्वेता त्रिपाठी शर्मा से सजी इस वेब सीरीज में थ्रिल का भरपूर डोज है। वेब सीरीज के हर किरदार ने अपने काम के साथ भरपूर न्याय किया है। 

द गॉन गेम को वूट पर 20 अगस्त को रिलीज किया गया है। द गॉन गेम का पहला सीजन चार एपिसोड का है, जो 25 से 27 मिनट लंबे हैं। इस वेब सीरीज को कुछ इस तरह खत्म किया गया है कि लोग इसके दूसरे पार्ट का इंतजार बेसब्री के साथ करने लगते हैं। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में किस तरह का आतंक मचा रखा है, इस बात से हर कोई भली भांति परिचित है। डायरेक्टर निखिल नागेश भट ने कोरोना के दौरान की घटना को बेहद खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा है। 

कोरोना पर फिल्माया गया है हर एक सीन

द गॉन गेम भारत में कोरोना वायरस के दस्तक के साथ शुरू होती है। मार्च के महीने जब धीरे-धीरे कोरोना भारत में फैल रहा था, ये कहानी तब शुरू होती है। कहानी की शुरुआत गुजराल परिवार से होती है, जिसके बेटे की मौत कोरोना वायरस के कारण हो जाती है। मौत के कुछ दिनों बाद ही पता चलता है कि ऐसा नहीं है क्योंकि अस्पताल में इस नाम का कोई मरीज कभी था ही नहीं। 

स्क्रीप्ट है वेब सीरीज की जान

कहानी आगे बढ़ती है और फिर सब साहिल की तलाश करने लगते हैं। तभी यह बात सामने आती है कि साहिल की मौत कोरोना से नहीं हुई है, लेकिन उसे उसकी पत्नी और उसके लवर ने मिलकर मार दिया है। इतने घुमाव-फिराव के बाद यह भी बात आती है कि साहिल वापस से जिंदा है। आखिर यह पूरा खेल है क्या इसके लिए आपको वेब सीरीज देखनी पड़ेगी। 

Web Title: The Gone Game review Sanjay Kapoor Shweta Tripathi must watch web series released

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे