शेखर रवजियानी द्वारा वर्ष के सबसे बहुप्रतीक्षित सॉन्ग 'रंग' की पहली झलक अब सबके सामने

By वैशाली कुमारी | Updated: November 23, 2021 21:09 IST2021-11-23T21:05:19+5:302021-11-23T21:09:02+5:30

शेखर रवजियानी, दर्शकों के लिए अपने पहले गैर-फिल्मी हिंदी पॉप सॉन्ग 'रंग' को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसे सूफीस्कोर द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

The first glimpse of the most awaited song of the year 'Rang' by Shekhar Ravjiani is now in front of everyone. | शेखर रवजियानी द्वारा वर्ष के सबसे बहुप्रतीक्षित सॉन्ग 'रंग' की पहली झलक अब सबके सामने

शेखर रवजियानी

Highlightsशेखर रवजियानी 65 से अधिक हिंदी फिल्म्स के लिए बेहद सफल साउंडट्रैक बनाए हैंशेखर रवजियानी के सॉन्ग 'रंग' को 29 नवंबर 2021 को रिलीज़ किया जाएगा

देश के सबसे प्रमुख सिंगर्स और ढेरों पुरस्कार जीत चुके कंपोज़र्स में से एक, शेखर रवजियानी, दर्शकों के लिए अपने पहले गैर-फिल्मी हिंदी पॉप सॉन्ग 'रंग' को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसे सूफीस्कोर द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

उन्होंने 65 से अधिक हिंदी फिल्म्स के लिए बेहद सफल साउंडट्रैक बनाए हैं और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के सहयोग से विश्व स्तर पर प्रशंसित ट्रैक गाए और कम्पोज़ भी किए हैं। प्रिया सरैया द्वारा लिखे गए 'रंग' के साथ, शेखर रवजियानी दर्शकों के लिए एक बेमिसाल और सोलफुल लव सॉन्ग लेकर आए हैं, जो प्यार की तीव्रता और जुनून को दर्शाता है।

टीज़र को देखें, तो 'रंग' एक खूबसूरत गति में बेहतरीन कविता होने का वादा करता है, क्योंकि शेखर रवजियानी ने सबसे सफल और लोकप्रिय सिंगर/कम्पोज़र के रूप में इस खूबसूरत ट्रैक को एक अद्वितीय ध्वनि के साथ पेश किया है।

एक प्रसिद्ध कम्पोज़र, सिंगर, एक्टर, मेंटॉर और टेलीविजन पर्सनालिटी, शेखर अब सॉउथ एशियन  म्यूजिक लेबल 'सुफिस्कोर' द्वारा प्रस्तुत सॉन्ग 'रंग' के साथ गैर-फिल्मी हिंदी पॉप म्यूजिक स्टाइल पेश कर रहे हैं।शेखर रवजियानी के सॉन्ग 'रंग' को 29 नवंबर 2021 को रिलीज़ किया जाएगा।

Web Title: The first glimpse of the most awaited song of the year 'Rang' by Shekhar Ravjiani is now in front of everyone.

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे