The Cut ने लिया यू-टर्न, राइटर ने प्रियंका और निक से 'रेसिस्ट' आर्टिकल पर यूं मांगी माफी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 10, 2018 09:00 AM2018-12-10T09:00:06+5:302018-12-10T09:00:06+5:30

'द कट' की पत्रकार मारिया स्मिथ ने अपने 'रेसिस्ट' आर्टिकल पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से माफी मांगी है।

the cut writer apologises to priyanka chopra and nick jonas for her racist article | The Cut ने लिया यू-टर्न, राइटर ने प्रियंका और निक से 'रेसिस्ट' आर्टिकल पर यूं मांगी माफी

The Cut ने लिया यू-टर्न, राइटर ने प्रियंका और निक से 'रेसिस्ट' आर्टिकल पर यूं मांगी माफी

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका व निक ने हाल ही में  रॉयल शादी को अंजाम दिया। उनकी शादी के बाद ‘द कट’ वेबसाइट पर पत्रकार मारिया स्मिथ ने लेख लिखा जिसने हड़कंप काट दिया, उन्होंने लेख में दावा किया गया है कि निक जोनस ‘‘अपनी इच्छा के विरुद्ध इस चालबाजी से भरे संबंध में हैं।’’ यह लेख नस्ली और महिला से घृणा करनेवाली सोच से भरा हुआ है।

 अब मामला बढ़ने के बाद 'द कट' की पत्रकार मारिया स्मिथ ने अपने 'रेसिस्ट' आर्टिकल पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से माफी मांगी है।  उन्होंने प्रियंका को निक से शादी करने के लिए ग्लोबल स्कैम आर्टिस्ट बताया था। उन्होंने आर्टिकल में दावा किया था कि निक की मर्जी के खिलाफ प्रियंका ने उन्हें शादी करके फंसाया है। अब हर इस आर्टिकल के जरिए उनकी आलोचना होने के बाद ट्वीट करके इसी माफी मांगी गई है और इस आार्टीकल को वेबसाइट से हटा भी दिया गया है। 

मरिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं अपने उन पाठकों से भी माफी मांगती हूं जिनकी मैंने भावनाओं को आहत किया है, मैं सेक्सिज्म, जीनोफोबिया, रेसिज्म की निंदा नहीं करती। मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं जो मैंने लिखा है, और मैं गलत थी. मैं सच में माफी चाहती हूं।


वहीं, निक के भाई जो जोनस और उनकी मंगेतर सोफी टर्नर ने वेबसाइट को जमकर सुनाई थी, निक के भाई ने ट्वीट किया था।


इस आर्टिकल के सामने आने के बाद दिल्ली के एक कार्यक्रम में प्रियंका और निक से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मैं इस पर कुछ नहीं कहना चहती हूं, क्योंकि ये मेरे मतलब के बाहर की चीज है, मैं इस समय काफी खुशी के पलों में हूं और इस तरह की बातें मुझे डिस्टर्ब नहीं कर सकतीं।

जानें क्या है मामला

लेख के एक हिस्से में कहा गया है कि निक सिर्फ प्रेम प्रंसग चाहते थे लेकिन इसके बदले हॉलीवुड में हाल में कदम रखने वाली कलाकार ने उन्हें आजीवन कारावास दे दिया। जॉ और सोफी के साथ ही कई अन्य लोगों ने भी इस लेख की आलोचना की है। बाद में वेबसाइट ने भी इस लेख के लिए माफी मांग ली और लेख को वेबसाइट से हटा दिया। ‘द कट’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बारे में छपी स्टोरी हमारे मानकों से मेल नहीं खाती है। हमने इसे हटा लिया है और इसके लिए माफी मांग ली है।' अभिनेत्री सोफी टर्नर ने इस लेख को बेहद अनुचित बताया। वहीं जॉ जोनस ने कहा कि इस लेख के लिए ‘द कट’ को शर्मिंदा होना चाहिए। अभिनेत्री सोनम कपूर भी प्रियंका चोपड़ा के समर्थन में उतर आयीं और इस लेख को ‘महिला विरोधी, नस्ली बताया।’’  गायिका सोना महापात्रा ने भी इस लेख को बेहद खराब बताया है।  अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस लेख की आलोचना की है। 

Web Title: the cut writer apologises to priyanka chopra and nick jonas for her racist article

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे