Thappad Box Office Collection Day 3: तापसी पन्नू की 'थप्पड़' ने तीसरे दिन की धांसू कमाई, जानें अब तक का कलेक्शन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 2, 2020 08:23 AM2020-03-02T08:23:08+5:302020-03-02T08:23:08+5:30

Thappad Box Office Collection Day 3: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'थप्पड़ (Thappad)' ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन धमाकेदार प्रदर्शन किया

thappad box office collection day 3 taapsee pannu film | Thappad Box Office Collection Day 3: तापसी पन्नू की 'थप्पड़' ने तीसरे दिन की धांसू कमाई, जानें अब तक का कलेक्शन

Thappad Box Office Collection Day 3: तापसी पन्नू की 'थप्पड़' ने तीसरे दिन की धांसू कमाई, जानें अब तक का कलेक्शन

Highlightsतापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ को क्रिटक्स से खासा तारीफ मिली हैथप्पड़ पुरुषवादी सोच पर एक 'थप्पड़' का ही काम करती है

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'थप्पड़ (Thappad)' बॉक्स ऑफिस पर 28 फरवरी को रिलीज हो गई है। फिल्म घरेलू हिंसा की शिकाप महिलाओं के लिए मैसेज देने वाली है। वहीं पुरुषवादी सोच पर एक वाकई थप्पड़ ही है फिल्म। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे।तापसी पन्नू की फिल्म की कहानी बेहतरीन होने के बावजूद भी तीन दिन 'थप्पड़' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक तापसी की फिल्म ने रविवार को 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'थप्पड़ (Thappad Collection)' ने पहले दिन 3.07 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे दिन 5.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस हिसाब से फिल्म ने तीन दिनों में 15.07 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, इसके अभी कोई आधिकारिक आंकड़ें नहीं आए हैं।

फिल्म की कहानी
 
ये कहानी  दिल्ली की पॉश सोसाइटी  में रहने वाली अमृता (तापसी पन्नू ) और उसके पति विक्रम (पावैल गुलाटी ) की है। अमृता अपने पति विक्रम (पवैल गुलाटी) के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रही है। विक्रम अपने करियर को लेकर काफी महत्वाकांक्षी है। वहीं अमृता का एक ही सपना है - विक्रम के सारे सपने पूरे हो जाएं। इस बीच एक दिन एक पार्टी में विक्रम, अमृता पर हाथ उठा देता है। बस। यहीं से अमृता के दिलो-दिमाग का सुकून छिन जाता है। सास (तन्वी आजमी) से लेकर उसकी अपनी मां (रत्ना पाठक शाह) तक उसे यही समझाते हैं कि ऐसी बातें होती रहती हैं और उसे समझौता कर लेना चाहिए। सभी सलाह देते हैं कि इस घटना को भूलकर उसे आगे बढ़ना चाहिए, move on करना चाहिए। 

लेकिन अमृता ऐसा नहीं करती है। वो इस घटना को भूलने से इंकार करती है। पिता हर कदम पर उसके साथ हैं। बेटी के गाल पर पड़े थप्पड़ से वो व्यथित हैं और क्रोधित भी। वह किसी भी प्रकार के घरेलू हिंसा के खिलाफ हैं, भले ही वह एक थप्पड़ क्यों ना हो।इस बीच विक्रम उसे वापस घर बुलाने के लिए एक कानूनी नोटिस भेजता है। अमृता नामी वकील नेत्रा (माया सराओ) के पास जाती है। नेत्रा भी उसे अपने पति के पास वापस लौट जाने की सलाह देती है। अब अमृता हर तरफ से आ रही इन सलाहों को अपनाएगी या अपने दिल की सुनेगी, इसके लिए आपको फिल्म थिएटर में देखनी होगी। 

Web Title: thappad box office collection day 3 taapsee pannu film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे