कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर रिलीज, जानें किस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी मूवी

By अंजली चौहान | Published: June 24, 2023 02:44 PM2023-06-24T14:44:02+5:302023-06-24T14:49:25+5:30

कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट की घोषणा की। घोषणा के साथ एक नया टीजर भी आया।

Teaser release of Kangana Ranaut film Emergency know on which day the movie will hit the theaters | कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर रिलीज, जानें किस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी मूवी

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsइमरजेंसी 24 नवंबर 2023 को रिलीज होगी।कंगना रनौत भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगीघोषणा के साथ एक नया टीजर भी आया है

मुंबई: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का आज नया टीजर रिलीज हो गया है। नया टीजर रिलीज होने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है।

कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए टीजर पोस्ट कर सभी फैन्स को इसकी जानकारी दी है। 'इमरजेंसी'में कंगना रनौत पहली भारतीय महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। गौरतलब है कि शूटिंग शुरू होने पर फिल्म का पहला लुक जारी किया गया था। 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

अभिनेत्री ने बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज की तारीख के साथ एक नया टीज़र जारी किया। 'इमरजेंसी' 24 नवंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी।

इस फिल्म को लेकर फैन्स में काफी उत्सुकता है। इसकी रिलीज डेट सामने आने के बाद अब जल्द फैन्स को नवंबर का इतंजार है ताकि वह कंगना स्टारर फिल्म को देख सकें। 

कंगना ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर टीजर का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "रक्षक या तानाशाह? हमारे इतिहास के सबसे काले दौर का गवाह बनें जब हमारे राष्ट्र के नेता ने अपने लोगों पर युद्ध की घोषणा की। #इमरजेंसी 24 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।”

टीजर की शुरुआत धमाकेदार तरीके से हो रही है, जिसमें 25 जून, 1975 को अराजकता की स्थिति में दिखाया गया है। प्रदर्शनकारी सड़क पर हंगामा कर रहे हैं और इसी में एक अखबार का कटआउट लगाया गया है।

अखबार का शीर्षक है स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित, अनुपम खेर के वॉयसओवर में हम उन्हें सलाओं के पीछे देखते हैं और कैप्शन में लिखा है विपक्षी नेता गिरफ्तार। एक्टर फिल्म में दिवंगत राजनीतिक नेता जयप्रकाश नारायण जिन्हें जेपी नारायण के नाम से भी जाना जाता है कि भूमिका निभा रहे हैं। वह कहते हैं ये हमारी नहीं देश की मौत है। 

बता दें कि 'इमरजेंसी' एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की जीवनी पर आधारित ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जो कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और निर्मित है, पटकथा रितेश शाह की है और कहानी रनौत की है।

'इमरजेंसी' एक ऐसी फिल्म है जो भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में उनके राजनीतिक करियर का पता लगाती है और कैसे उन्होंने 1975 में हुई घटनाओं की श्रृंखला में बाधाओं का सामना किया, जिसने भारत के इतिहास को बदल दिया।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी देश की तीसरी प्रधानमंत्री थीं और आज तक वह प्रधानमंत्री बनने वाली एकमात्र महिला हैं। वह भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं।

इससे पहले, कंगना ने अपनी 2021 की बायोपिक में तमिलनाडु की पूर्व प्रधान मंत्री जे जयललिता 'थलाइवी' का किरदार निभाया था। 

Web Title: Teaser release of Kangana Ranaut film Emergency know on which day the movie will hit the theaters

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे