'थप्पड़' रिलीज से पहले छलका तापसी पन्नू का दर्द, बताई वो वजह जिसने तोड़ा उनका दिल

By अमित कुमार | Published: February 26, 2020 06:27 PM2020-02-26T18:27:31+5:302020-02-26T18:27:31+5:30

रिलीज से पहले ही फिल्म की प्रशंसा की जा रही है। तापसी पन्नू ने रिलीज से पहले एक ऐसी बात मीडिया से शेयर की, जिसने उनका दिल तोड़ दिया था।

Taapsee Pannu Said Her Heart Broke When She Didnt Win An Award For Pink | 'थप्पड़' रिलीज से पहले छलका तापसी पन्नू का दर्द, बताई वो वजह जिसने तोड़ा उनका दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsतापसी को इस साल 'सांड की आंख' के लिए फिल्मफेयर की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला था।अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म कई मायनों में खास होने वाली है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म कई मायनों में खास होने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म की प्रशंसा की जा रही है। तापसी पन्नू ने रिलीज से पहले एक ऐसी बात मीडिया से शेयर की, जिसने उनका दिल तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि फिल्म 'पिंक' (2016)  के लिए अवॉर्ड नहीं मिलने से उन्हें काफी दुख पहुंचा था। फिल्म रिलीज होने के बाद उनके किरदार की जमकर तारीफ हुईं थी, लेकिन उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला था। 

तापसी को इस साल 'सांड की आंख' के लिए फिल्मफेयर की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला था। तापसी ने इस अवॉर्ड पर हैरानी जताते हुए कहा कि लोग मुझे मेरे काम की वजह से जानते हैं। अवॉर्ड मेरे काम को वैलिडेट नहीं करते हैं। बता दें कि तापसी ने अब तक बॉलीवुड में पिंक', 'नाम शबाना', 'मनमर्जियां' और 'मुल्क' जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। 

मध्यप्रदेश सरकार ने दी टिकट पर छूट
 
मध्यप्रदेश सरकार ने घरेलू हिंसा के सामाजिक विषय पर बनी इस फिल्म के टिकट पर राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) से तीन महीने की छूट प्रदान करने का आदेश जारी किया।  वाणिज्य कर विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि तापसी पन्नू की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म के कथानक और इसकी अन्य समाजोपयोगी खासियतों के चलते इस सिनेमाई कृति को एसजीएसटी से मुक्त किया गया है। यह छूट 28 फरवरी (शुक्रवार) से 27 मई तक जारी रहेगी।

"थप्पड़" की कहानी

फिल्म "थप्पड़" में तापसी पन्नू उच्च मध्यम वर्ग की उस शिक्षित महिला के किरदार में हैं जिस पर अपने पति के थप्पड़ मारने के बाद भी वैवाहिक रिश्ते को निभाने के लिये जोर डाला जाता है। पूरी फिल्म इस एक "थप्पड़" पर ही निर्भर है।

Web Title: Taapsee Pannu Said Her Heart Broke When She Didnt Win An Award For Pink

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे