इनकम टैक्स के रेड पर तापसी पन्नू ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्यों कहा अब इतनी सस्ती भी नहीं हूं

By अनुराग आनंद | Published: March 6, 2021 12:55 PM2021-03-06T12:55:17+5:302021-03-06T15:42:13+5:30

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रेड पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में आयकर विभाग ने तापसी पन्नू व अनुराग कश्यप के आवास और कार्यालय में छापेमारी की थी।

Taapsee Pannu finally opens up after 3 days of Income Tax probe; fans say, 'More power to you' | इनकम टैक्स के रेड पर तापसी पन्नू ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्यों कहा अब इतनी सस्ती भी नहीं हूं

तापसी पन्नू (फाइल फोटो)

Highlightsतापसी पन्नू ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बताया कि आईटी विभाग द्वारा किन चीजों की छानबीन हुई।अधिकारियों ने बताया था कि यह छापेमारी फैंटम फिल्म्स के खिलाफ कर चोरी की जांच का एक हिस्सा है।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्रीतापसी पन्नू और अनुराग कश्यप समेत कई फिल्मी हस्तियों के घर और दफ्तर में अभी हाल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से छापेमारी की गई।

आईटी डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई पर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने चुप्पी तोड़ी है और ट्वीट के जरिए अपने ऊपर लगे आरोपों का मजाकिया लहजे में जवाब दिया है। 

तापसी ने ट्वीट कर बताने की कोशिश की है कि पेरिस में उनके नाम पर न तो कोई बंगला है और न ही 5 करोड़ के भुगतान की कोई रसीद है।

उन्होंने यहां तक कहा कि उसकी संपत्ति पर 2013 में कोई छापा नहीं पड़ा था। साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री के आरोपों का जवाब दिया है और कहा कि अब वह इतनी सस्ती नहीं हैं। 

तापसी पन्नू ने सिलसिलेवार ट्वीट कर दिया जवाब-

तापसी पन्नू ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बताया कि आईटी विभाग द्वारा किन चीजों की छानबीन हुई। उन्होंने कहा कि तीन दिनों में मुख्य रूप से 3 चीजों की छानबीन की गई है। पहले ट्वीट में तापसी ने कहा- 1. मेरे पेरिस स्थित 'कथित' बंगले की चाभी मिली है क्योंकि गर्मी की छुट्टियां आने वाली है।

पांच करोड़ रुपये की कथित लेनदेन पर तापसी पन्नू ने क्या कहा-

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में वह कहती हैं, 'कथित' पांच करोड़ रुपये की रसीद जो उनके घर से बरामद किया गया है वह भविष्य में लेनदेन से जुड़ा है। बता दें कि आयकर विभाग ने कहा था कि उनकी छानबीन में तापसी पन्नू को पांच करोड़ का नकद भुगतान किया गया था और उसकी रसीद उनके घर से मिली है।

IT के अधिकारियों ने कहा था कि छापेमारी फैंटम फिल्म्स के कर चोरी की जांच का हिस्सा है

आयकर विभाग ने बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्मकार अनुराग कश्यप व उनके साझेदारों के घरों और कार्यालयों पर बुधवार को छापेमारी की थी। अधिकारियों ने बताया था कि यह छापेमारी फैंटम फिल्म्स के खिलाफ कर चोरी की जांच का एक हिस्सा है। उन्होंने बताया था कि यह छापेमारी मुंबई और पुणे में 30 स्थानों पर की गई जिसमें रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शुभाशीष सरकार तथा सेलिब्रिटी और प्रतिभा प्रबंधन कंपनी केडब्ल्यूएएन के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं।

Web Title: Taapsee Pannu finally opens up after 3 days of Income Tax probe; fans say, 'More power to you'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे