टी-सीरीज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बना 20 करोड़ सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार करने वाला पहला यूट्यूब चैनल

By विनीत कुमार | Published: December 6, 2021 06:27 PM2021-12-06T18:27:11+5:302021-12-06T18:43:58+5:30

टी-सीरीज के चैनल के यूट्यूब पर 20 करोड़ सब्सक्राइबर हो गए हैं। यह पहला ऐसा यूट्यूब चैनल है, जिसके इतने सब्सक्राइबर हैं।

T Series becomes first YouTube channel to surpass 200 million subscribers | टी-सीरीज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बना 20 करोड़ सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार करने वाला पहला यूट्यूब चैनल

टी-सीरीज के यूट्यूब पर 20 करोड़ सब्सक्राइबर हुए (फाइल फोटो)

मुंबई: म्‍यूज‍िक कैसेट, वीड‍ियो और फि‍ल्मों को प्रोड्यूस करने वाली टी-सीरीज कंपनी ने इतिहास रच दिया है। टी-सीरीज दुनिया में यूट्यूब पर पहला ऐसा चैनल बन गया है जिसने 20 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हासिल किया है।

टी-सीरीज न केवल बेहतरीन संगीत के लिए जाना जाता है बल्कि इसके बैनर तले फिल्मों की एक लंबी श्रृंखला मौजूद है। कई भाषाओं और शैलियों में इसके यूट्यूब पर 29 चैनल हैं। इन सभी को मिला दें तो इसके 718 बिलियन से अधिक व्यूज के साथ 383 मिलियन (8.3 करोड़) से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

इस अभूतपूर्व सफलता पर टी-सीरीज़ के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, भूषण कुमार ने कहा, 'इतने बड़े सब्सक्राइब आधार तक पहुंचने से हम रोमांचित हैं। यह वास्तव में सभी भारतीयों के लिए एक गर्व का क्षण है, क्योंकि एक भारतीय चैनल YouTube पर 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार करने वाला पहला चैनल बन गया है।' 

उन्होंने कहा, 'हम दुनिया भर में अपने समझदार प्रशंसकों के लिए वास्तव में आभारी हैं कि उन्होंने हमारे कंटेन्ट को इतना प्यार और प्रशंसा प्रदान की है। यह सफलता हमारे विश्वास को मजबूत करती है कि कंटेन्ट हमेशा राजा रहेगा! मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास एक शानदार टीम है जिसके बिना यह संभव नहीं होता और मैं इस सफलता को अपनी डिजिटल और म्यूजिक टीमों को समर्पित करता हूं।'

बता दें कि टी-सीरीज ने करीब 15 साल पहले 2006 में यूट्यूब पर अपना पहला चैनल बनाया था। इस चैनल के जर‍िए अब तक 16 हजार से अध‍िक वीड‍ियो अपलोड क‍िए जा चुके हैं।

Web Title: T Series becomes first YouTube channel to surpass 200 million subscribers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे